
साल 2025 देश के दो राज्यों में विधानसभा चुनाव का साल भी है. दिल्ली में तो 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है, जिसका परिणाम 8 फरवरी को घोषित किया जाएगा. दूसरा राज्य है बिहार, जहां आकलनों के मुताबिक सितंबर तक चुनाव होने की संभावना है. पर चुनाव से पहले हलचल शुरू हो चुकी है. कहीं पाला बदलने का काम किया जा रहा है तो कहीं बयानबाजी हो रही है.
वहीं राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर हैं, जो 29 जनवरी को समाप्त होगी. बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार की इस यात्रा को दुर्गति यात्रा करार दिया है. जिसके बाद बयानों से वार-पलटवार शुरू हो चुका है.
तेजस्वी अब मौन क्यों हैं
बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश कुमार पर की गई बयानबाजी पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने तेजस्वी यादव से पूछा कि उनके माता-पिता के शासनकाल में बिहार का क्या हाल था और अब वह मौन क्यों हैं, जब राज्य में सकारात्मक बदलाव हो रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में जो विकास कार्य हो रहे हैं, उनका उदाहरण अब दूसरे प्रदेश भी अपना रहे हैं.
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में पहले किसी प्रकार के विकास की कोई दिशा नहीं थी. लेकिन, नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य ने कई महत्वपूर्ण पहलुओं में विकास की ओर कदम बढ़ाए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया गया है, जिससे गांवों को मुख्य शहरों से जोड़ा जा रहा है. इसके साथ ही हर गांव तक बिजली पहुंचाई गई है, जिससे ग्रामीण जनता को कई लाभ हो रहे हैं. बिहार में जीविका योजनाओं के माध्यम से लाखों महिलाओं को रोजगार मिल रहा है, वे आत्मनिर्भर बनने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही हैं.
30 हजार लड़कियों की पुलिस सेवा में भर्ती
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने 30 हजार लड़कियों को पुलिस सेवा में भर्ती किया है, जिनमें दरोगा से लेकर डीएसपी और सिपाही तक शामिल हैं. बिहार में शिक्षा क्षेत्र में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. लगभग 1,20,000 डायरेक्ट शिक्षक बहाल किए गए हैं, जिससे राज्य में शिक्षा का स्तर सुधरा है. इसके परिणामस्वरूप लाखों युवा अब बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर हो रहे हैं. सरकारी नौकरियों में बहाली भी बड़े पैमाने पर की गई है. बिहार में एक करोड़ 63 लाख स्वयं सहायता समूह सक्रिय हैं, जो महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में अब कानून-व्यवस्था को लेकर कोई भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी. यदि कोई ‘डॉन’ राज्य में सक्रिय है, तो उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.
मुख्यमंत्री सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की नेता और सांसद मीसा भारती ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ पर बयान दिया है. मीसा भारती ने शुक्रवार (17 जनवरी) को मीडिया से बात करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव का यह बयान कि यह यात्रा दुर्गति यात्रा है, बिल्कुल सही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं और इसका इस्तेमाल अपना चेहरा चमकाने के लिए कर रहे हैं.
मीसा भारती ने कहा कि नीतीश कुमार सरकारी पैसे से अपनी यात्रा का आयोजन कर रहे हैं. यह पैसे का दुरुपयोग है, जो कहीं न कहीं बिहार के गरीबों और महिलाओं के भले के बजाय केवल चुनाव प्रचार के लिए खर्च किया जा रहा है. मुख्यमंत्री की यात्रा में अधिकारियों की एक खास टीम उनके साथ चल रही है और यह टीम पटना में भी मौजूद रहती है.
मुख्यमंत्री पद का चेहरा तेजस्वी यादव ही हैं
मीसा भारती ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा तेजस्वी यादव ही हैं. पिछली बार संख्या थोड़ी कम रह गई थी और हम सरकार नहीं बना पाए थे. हालांकि, इसके बावजूद तेजस्वी यादव ने जो वादा किया था, वह उसे पूरा करने में सफल रहे हैं. जेडीयू के साथ गठबंधन हुआ, सरकार बनी और तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बने. इसके बाद युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र बांटने का काम किया गया, हम हवा में बातें नहीं करते.
सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली मुफ्त
मीसा भारती ने बिहार के विकास, रोजगार और महिलाओं की भलाई के मुद्दे पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो हम रोजगार के अवसर बढ़ाएंगे और महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाएं लागू करेंगे. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि उनकी सरकार 10 लाख सरकारी नौकरियों का वादा पूरा कर चुकी है. उन्होंने महंगाई पर भी चिंता जताई और कहा कि उनकी सरकार गरीबों के लिए गैस सिलेंडर 500 रुपये में देगी और वृद्धा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये करेगी.
मीसा भारती (Misa Bharti) ने कहा कि बिहार की महिलाओं और युवाओं के लिए उनकी सरकार योजनाएं लेकर आएगी. हमने 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात की है और महिलाएं जो महंगाई से परेशान हैं, उनके लिए हम पच्चीस सौ रुपये की योजना लेकर आए हैं. मीसा भारती ने आगे कहा कि RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी, खासकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव और पार्टी के पदाधिकारियों की नियुक्ति पर विशेष विमर्श होगा.
RJD 20-25 सीट पर सिमट जाएगी
बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश (Nitish Kumar) कुमार की प्रगति यात्रा को लोगों का समर्थन मिल रहा है और वे इससे जुड़ रहे हैं. विपक्ष के लोग इसी बात को लेकर परेशान हैं कि कैसे उनके साथ लोग जुड़े रहे हैं. उन्होंने कहा कि विरोधियों के पास करने के लिए कुछ नहीं बचा तो वे नीतीश कुमार पर निजी हमले कर रहे हैं, उनके स्वास्थ्य को मजाक बनाया जा रहा है.
अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने कहा कि मैं नीतीश कुमार से 20 साल छोटा हूं, लेकिन जितना मुख्यमंत्री रोजाना काम करते हैं, हम लोग भी नहीं कर सकते. वह सुबह पांच बजे उठ रहे हैं और रात 11 बजे तक काम कर रहे हैं. ऐसे मुख्यमंत्री को कहा जा रहा है कि वह बीमार हैं. मैं यह समझता हूं कि विपक्ष नीतीश कुमार पर निजी हमले कर सिर्फ मीडिया की सुर्खियों में बने रहना चाहता है.
RJD की कार्यकारिणी की बैठक पर उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि राजद 20-25 सीट पर सिमट जाएगी. मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ खगड़िया में था. वहां मैंने देखा कि उन्हें देखने के लिए सड़कों पर लोगों का सैलाब आया था. NDA को भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है. मुझे लगता है कि 2010 से भी बुरा हाल राजद गठबंधन का होने वाला है.”
JDU को बड़ा झटका
वहीं विधानसभा चुनाव से पहले JDU को बड़ा झटका लगा है और RJD के कुनबे में बढ़ोतरी हुई है. पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल ने JDU से अपना नाता तोड़ते हुए RJD में घर वापसी की है. मंगनी लाल मंडल शुक्रवार को RJD में शामिल हो गए. नेता प्रतिपक्ष और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.
तेजस्वी यादव ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व का पल है कि हमारे अभिभावक और पिता जी के सहयोगी रहे मंगनी लाल मंडल फिर से पार्टी में शामिल हो गए हैं. मंगनी लाल मंडल के आने से पार्टी को लाभ होगा ही, साथ ही उनके अनुभव से हम समाजवादी युवा बिहार में समाजवाद को और भी ऊंचा उठा सकेंगे. मंगनी लाल मंडल को पार्टी में एक अहम भूमिका दी जाएगी. उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी.
पुराने घर में वापस लौटकर काफी खुश हूं
RJD में शामिल होने के बाद मंगनी लाल मंडल ने कहा कि वह अपने पुराने घर में वापस लौटकर काफी खुश हैं. पार्टी के संस्थापक लालू यादव उनके नेता रहे हैं और वह हमेशा उनके सहयोगी रहे हैं. लालू यादव के साथ उनका संबंध गहरा था. जेडीयू पर हमला करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि वह पांच साल तक JDU में उपाध्यक्ष और सचिव रहे, लेकिन पार्टी में उन्हें कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि जेडीयू में कार्यकर्ताओं के साथ धोखा किया जाता है और खासकर अति पिछड़ों के साथ नाइंसाफी की जाती है. जेडीयू अब सिर्फ कुछ लोगों द्वारा चलाई जा रही है और अधिकांश पार्टी कार्यकर्ता खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं.
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की तारीफ करते हुए मंगनी लाल मंडल ने कहा कि तेजस्वी यादव के प्रयासों से बिहार में जातीय गणना और सरकारी नौकरियों में सुधार हुआ है, जिससे समाज के पिछड़े वर्ग को काफी लाभ हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि JDU में अब सिर्फ “साढ़े तीन आदमी” हैं, जो पार्टी चला रहे हैं और दलित, अति पिछड़ा वर्ग पार्टी के अंदर भी खुद को उपेक्षित महसूस कर रहा है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.