संविधान पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर लोकसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का लोकतांत्रिक इतिहास दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत रहा है इसलिए हम लोकतंत्र की जननी हैं.
पीएम मोदी ने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा, “माननीय सभापति जी हम सभी के लिए और देश के सभी नागरिकों के लिए, यह न केवल हमारे लिए बल्कि दुनिया भर में लोकतंत्र को महत्व देने वाले नागरिकों के लिए भी गर्व का क्षण है. यह लोकतंत्र के उत्सव और हमारे संविधान की 75 साल की यात्रा एक उल्लेखनीय यात्रा और दुनिया के सबसे बड़े और महान लोकतंत्र की यात्रा का जश्न मनाने का एक शानदार अवसर है.
इस यात्रा के मूल में हमारे संविधान निर्माताओं की दूरदर्शिता और योगदान है और उन्हीं की दूरदर्शिता से हम प्रगति कर रहे हैं. इन 75 वर्षों के पूरे होने पर यह उत्सव का क्षण है और मुझे खुशी है कि संसद भी इस उत्सव में भाग लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रही है.”
संविधान निर्माता भारत के अभिनंदन के अधिकारी
पीएम मोदी ने कहा कि संविधान की 75 वर्ष की यह उपलब्धि सामान्य नहीं है, बल्कि यह असाधारण है. जब देश को आजादी मिली तो भारत के लिए जो संभावनाएं सोची गई, वे अपार थीं और तमाम चुनौतियों के बावजूद हमारा संविधान हमें वहां ले आया, जहां हम आज हैं. इसलिए इस महान उपलब्धि के लिए मैं न केवल संविधान निर्माताओं को बल्कि देश के उन करोड़ों नागरिकों को भी आदरपूर्वक नमन करता हूं, जिन्होंने इस भावना को, इस नई व्यवस्था को जिया और अपनाया है.
लोकतंत्र के इतिहास में भारत दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि पिछले 75 वर्षों में भारत के नागरिक संविधान निर्माताओं के आदर्शों पर कायम रहे हैं और इसलिए भारत के नागरिक अभिनंदन के अधिकारी हैं. भारत का लोकतांत्रिक इतिहास दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत रहा है इसलिए हम लोकतंत्र की जननी हैं. हमारे संविधान निर्माता जानते थे कि भारत का जन्म 1947 में नहीं हुआ था, वे भारत की महान विरासत के बारे में सब जानते थे.
नारी शक्ति बंधन अधिनियम
उन्होंने नारी शक्ति का जिक्र करते हुए कहा कि जब जी-20 शिखर सम्मेलन हुआ तो हमने संविधान की भावना को आगे बढ़ाया क्योंकि हम इसके मूल्यों पर जीने वाले लोग हैं. भारत की जी-20 की अध्यक्षता के दौरान हमने महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास का विचार दुनिया के सामने रखा. महिलाओं के विकास के माध्यम से प्रगति की आवश्यकता विश्व स्तर पर महत्वपूर्ण है. इसलिए हमने महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास पर चर्चा शुरू की और इसे अंजाम तक पहुंचाया. इतना ही नहीं बल्कि हम सभी सांसदों ने भारतीय लोकतंत्र में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होकर “नारी शक्ति बंधन अधिनियम” पारित किया.
हर क्षेत्र में बढ़ रहा है महिलाओं का योगदान- PM
पीएम मोदी ने कहा, “संविधान सभा में 15 महिला सदस्य थीं. ये सभी महिलाएं अलग-अलग क्षेत्रों से आई थीं और उनके सुझावों का संविधान पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा. भारत ने शुरू से ही महिलाओं को वोट देने का अधिकार दिया है. आज महिलाएं हर बड़ी सरकारी योजना के केंद्र में हैं. आज भारत की राष्ट्रपति एक आदिवासी महिला हैं. हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी और योगदान बढ़ रहा है, जिसमें अंतरिक्ष जैसे क्षेत्र भी शामिल हैं. इस सदन में महिला सांसदों की संख्या लगातार बढ़ रही है और उनका योगदान भी बढ़ रहा है. मंत्रिपरिषद में उनकी भूमिका का भी विस्तार हो रहा है. आज चाहे सामाजिक क्षेत्र हो, राजनीतिक क्षेत्र हो, शिक्षा हो, खेल हो या रचनात्मक जगत हो, जीवन के हर क्षेत्र में महिलाओं का योगदान और प्रतिनिधित्व देश के लिए सराहनीय रहा है.
कुछ लोग विविधता में विरोधाभास ढूंढते रहे
पीएम मोदी ने कहा कि अनेकता में एकता भारत की विशेषता रही है. हम विविधता का जश्न मनाते हैं हालांकि जो लोग गुलामी की मानसिकता के साथ बड़े हुए, जो भारत की प्रगति नहीं देख सके, वे विविधता में विरोधाभास ढूंढते रहे. विविधता के इस अमूल्य खजाने का जश्न मनाने के बजाय कुछ लोगों ने देश की एकता को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से इसमें जहरीले बीज बोने का प्रयास किया है. हमें विविधता के उत्सव को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए और यही वास्तव में डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर को श्रद्धांजलि होगी.
संविधान भारत की एकता की नींव- PM
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने के लिए मजबूत कदम उठा रहा है. इस देश के 140 करोड़ नागरिकों का संकल्प है कि जब हम अपने देश की आजादी का जश्न मनाएंगे तो हम भारत को एक विकसित भारत राष्ट्र बनाकर रहेंगे. ये हर भारतीय का संकल्प है, ये हर भारतीय का सपना है. इस संकल्प की पूर्ति के लिए सबसे बड़ी आवश्यकता भारत की एकता है. हमारा संविधान भारत की एकता की नींव भी है.
राजीव गांधी ने संविधान को दिया गंभीर चोट -PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर संसद में संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि जो परंपरा पंडित नेहरू ने शुरू की थी, उसे इंदिरा गांधी ने आगे बढ़ाया, और राजीव गांधी ने संविधान को गंभीर चोट पहुंचाई. पीएम मोदी ने कहा कि राजीव गांधी ने वोटबैंक की राजनीति के तहत संविधान की भावना को बलि चढ़ाया और कट्टरपंथियों के आगे सिर झुका दिया. उन्होंने यह भी कहा कि संविधान के माध्यम से भारत की महिलाओं को न्याय दिलाने का काम सुप्रीम कोर्ट ने किया था, लेकिन राजीव गांधी ने इसे वोटबैंक के लिए नकारा.
कांग्रेस ने संविधान का किया शिकार
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने समय-समय पर संविधान का शिकार किया और उसकी आत्मा को नुकसान पहुंचाया. उन्होंने यह उल्लेख किया कि 6 दशकों में 75 बार संविधान में बदलाव किया गया. मोदी ने कहा कि पंडित नेहरू द्वारा बोए गए बीज को खाद-पानी देने का काम इंदिरा गांधी ने किया और 1975 में 39वां संविधान संशोधन किया, जिससे राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अध्यक्ष के चुनाव के खिलाफ अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती थी. इसके अलावा, इमरजेंसी के दौरान लोगों के अधिकारों को छीना गया और न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर हमला किया गया.
कांग्रेस ने संविधान की मूल भावना को दरकिनार किया- PM
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान के साथ छेड़छाड़ करते हुए अपनी इच्छाओं को पूरा किया और संविधान की मूल भावना को दरकिनार किया. उन्होंने संविधान सभा में कुछ महत्वपूर्ण काम न हो पाने का हवाला देते हुए बताया कि बाद में कांग्रेस ने उन्हीं मुद्दों को पीछे से लागू किया. पीएम मोदी ने 1951 की घटना का भी जिक्र किया, जब राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने चेतावनी दी थी कि कुछ गलत हो रहा है, लेकिन कांग्रेस ने संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन किया.
55 वर्षों तक एक ही परिवार का शासन रहा
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जोरदार आरोप लगाते हुए कहा कि एक परिवार ने संविधान को कमजोर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा कि 55 वर्षों तक एक ही परिवार का शासन रहा, और इस दौरान संविधान पर लगातार प्रहार होते रहे. पीएम मोदी ने 1951 के अध्यादेश की घटना को याद करते हुए कहा कि तब कांग्रेस ने चुनी हुई सरकार के बिना संविधान को बदलने की कोशिश की और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला किया.
विविधता में जहरीले बीज बोने का प्रयास
आखिरकार, पीएम मोदी ने कहा कि हम विविधता का जश्न मनाते हैं, लेकिन जो लोग गुलामी की मानसिकता से पले-बढ़े हैं, वे इसका विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग विविधता में जहरीले बीज बोने का प्रयास करते हैं, जिससे देश की एकता को नुकसान पहुंचे. उन्होंने जम्मू और कश्मीर में आर्टिकल 370 को हटाने का हवाला देते हुए कहा कि यह धारा देश की एकता में रुकावट थी, जिसे अब हम पूरी तरह से समाप्त कर चुके हैं.
यहां देखें वीडियो:
इसे भी पढ़ें- चंद्रशेखर रावण ने संसद में पूछ लिया बड़ा सवाल- संविधान में ‘भारत’ है, तो नेता क्यों कहते हैं ‘हिंदुस्तान’ ?
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.