Bharat Express

Ghosi By Election: शिवपाल को लेकर ओपी राजभर ने की भविष्यवाणी, लोकसभा चुनाव से पहले BJP में जाने का किया दावा

UP Politics: शिवपाल पर निशाना साधते हुए राजभर ने कहा कि “आज वो गांव-गांव भटक रहे हैं, जिन गरीबों की बस्तियों में वो कभी नहीं गए, आज वहां जाकर वोट मांग रहे हैं.”

OP RajBhar

सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर (फोटो ट्विटर )

Ghosi By Election 2023: लोकसभा चुनाव-2024 से पहले उत्तर प्रदेश में मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है. राजनीतिक दल एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं. सपा का साथ छोड़ NDA की नाव पर सवार हुए सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर (OP Rajbhar) लगातार अखिलेश यादव और सपा पर हमलावर हैं. एक बार फिर से उन्होंने सपा को लेकर भविष्यवाणी की है और दावा किया है कि शिवपाल लोकसभा चुनाव से पहले सपा छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर लेंगे. इसके बाद राजनीतिक पंडितों का कहना है कि अगर ऐसा होता है तो अखिलेश के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

फिलहाल ओपी राजभर के इस दावे के बाद राजनीतिक गलियारों में जमकर चर्चा हो रही है. वहीं सपा खेमे में भी खलबली मची हुई है, लेकिन कोई इसे जाहिर नहीं कर रहा है. शिवपाल यादव को लेकर भविष्यवाणी करते हुए ओपी राजभर ने ये भी कहा, “जिस तरह से महाराष्ट्र में हुआ वैसे ही यूपी में भी होने जा रहा है. लोकसभा चुनाव से पहले शिवपाल बीजेपी के साथ आ जाएंगे.”

राजभर ने यूपी विधानसभा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के दिए गए एक भाषण का जिक्र किया और कहा, “मुख्यमंत्री ने 27 बार कहा कि इधर आ जाओ, तो उन्होंने इसका इशारा किया है कि वो जल्द आएंगे.” राजभर ने अखिलेश पर निशाना साधा और कहा कि, “आज हमारी वजह से उन्हें एसी छोड़कर उपचुनाव में भी उतरना पड़ा है.”

ये भी पढ़ें- Rajasthan Election: “चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग हो गई, लेकिन राहुलयान न कभी लॉन्च हुआ और ना ही कभी लैंड करेगा” : राजनाथ सिंह

शिवपाल पर निशाना साधते हुए राजभर ने कहा, “आज वो गांव-गांव भटक रहे हैं, जिन गरीबों की बस्तियों में वो कभी नहीं गए, आज वहां जाकर वोट मांग रहे हैं. ये सब मेरी वजह से ही हो रहा है.” उन्होंने ये भी कहा,” जो बातें अखिलेश यादव बार-बार कहते थे कि शिवपाल यादव बीजेपी का काम कर रहे हैं, तो यहां भी शिवपाल यादव, रामगोपाल और अखिलेश आकर बीजेपी को ही जिताने काम कर रहे हैं.”

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read