Bharat Express DD Free Dish

Operation Sindoor पर विपक्ष की ‘राजनीति’ से आम जनता असहमत, सर्वे में कहा- यह मोदी सरकार का सबसे कड़ा फैसला था

ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष की आलोचना को जनता ने नकारा, सर्वे में 57% लोगों ने इसे मोदी सरकार का सबसे कड़ा फैसला बताया और विपक्ष की राजनीति को अनुचित ठहराया.

Operation Sindoor

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत की सैन्य और रणनीतिक उपलब्धियों पर जहां देशवासी गर्व कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने इस ऑपरेशन पर सवाल उठाकर राजनीतिक बहस को और गर्म कर दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और फिर सीजफायर के फैसले के खिलाफ विपक्ष की ओर से एक नेगेटिव नैरेटिव सेट करने की कोशिश की गई. हालांकि, उसे देश की जनता ने सीधे-सीधे नकार दिया है.

आईएएनएस मैटराइज के सर्वेक्षण में 57% लोगों ने विपक्ष के सवालों को अनुचित बताया है, जबकि 27% लोगों ने विपक्ष के सवालों को सही ठहराते हुए उनका समर्थन किया है.

विपक्ष के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर उठाए सवाल गलत

इस सर्वे में कुल 7,463 लोगों की राय ली गई, जिनमें सभी राज्यों के नागरिक शामिल हुए. मैटराइज के सर्वे में लोगों से सवाल पूछा गया कि क्या विपक्ष के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर उठाए गए सवाल सही हैं? सर्वेक्षण में 27% लोगों ने विपक्ष के सवालों को सही ठहराते हुए उनका समर्थन किया, जबकि 9% का मानना है कि ये सवाल कुछ हद तक उचित हैं. इसके विपरीत, 57% लोगों ने विपक्ष के सवालों को अनुचित बताते हुए इस तरह की आलोचना को गलत ठहराया. साथ ही, 7% लोग इस मुद्दे पर अनिश्चित रहे.

इसके अलावा, विपक्ष द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग पर भी लोगों ने खुलकर अपनी राय रखी. सर्वे में 33% लोगों ने विपक्ष की विशेष सत्र की मांग को सही ठहराया, जबकि 8% ने इसे कुछ हद तक उचित माना. वहीं, 45% ने इस मांग को अनुचित बताया और 3% लोग अनिश्चित रहे.

57% लोगों ने माना- विपक्ष राजनीति कर रहा है

दूसरी ओर, 57% लोगों का मानना है कि विपक्ष ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर राजनीति कर रहा है. 14% ने इसे कुछ हद तक सही माना, जबकि 26% ने इससे असहमति जताई और 3% लोग इस पर स्पष्ट राय नहीं दे सके. इस सर्वे में 79% लोगों ने वर्तमान सरकार को अब तक का सबसे कड़ा फैसला लेने वाली सरकार भी करार दिया.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read