
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने 24 अप्रैल की रात को एक आपातकालीन सर्वदलीय बैठक बुलाई. बैठक में लगभग सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया.
विपक्ष ने दिया समर्थन, की कठोर कार्रवाई की मांग
बैठक में विपक्षी नेताओं ने सरकार को आश्वासन दिया कि वे आतंक के खिलाफ हर कड़े कदम पर सरकार के साथ हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सरकार जो भी एक्शन लेगी, उस पर उन्हें पूरा समर्थन है.
#WATCH | Delhi: After attending the all-party meeting convened by the central government, Congress president Mallikarjun Kharge says, “It is very important for PM Modi to be present in such an important meeting because the decision taken by PM Modi is final… How did the… pic.twitter.com/NemPBdzXDN
— ANI (@ANI) April 24, 2025
खड़गे ने पीएम की गैरमौजूदगी पर उठाए सवाल
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बैठक में अनुपस्थिति पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की उपस्थिति ज़रूरी थी क्योंकि अंतिम निर्णय उन्हीं को लेना है. खड़गे ने पहलगाम में तीन स्तरीय सुरक्षा के बावजूद हमले को सुरक्षा और खुफिया तंत्र की विफलता करार दिया.
आतंकी हमले के बाद केंद्र ने बुलाई थी यह बैठक
इस बैठक में मौजूद सभी नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दे पर सभी को एकजुट रहना चाहिए. खड़गे ने कहा, “इस मुद्दे पर हम सब एक हैं.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.