Bharat Express

एक तरफ बाढ़ दूसरी तरफ बिजली का झटका, आईटीओ में जलभराव के चलते लोगों को लग रहा करंट, दो लोगों पर करंट की मार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए लगातार बारिश और हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी के कारण यमुना नदी के जल स्तर में वृद्धि हुई है. आईटीओ में जल भराव के चलते बिजली के झटके महसूस किए जा रहे हैं.

बारिश में बेहाल दिल्ली के इलाके

दिल्ली में हर जगह बाढ़ जैसे हालात हे गए हैं. सड़कों का पानी अब घर में घुस रहा है. वहीं यमुना के निचले इलाकों से लोगों को पलायन तेजी से हो रहा है. पानी पानी हुई दिल्ली में बाढ़ का पानी आईटीओं के तमाम सरकारी दफ्तरों में भी पहुंच चुका है. बिगड़ते हालात को देखते हुए आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी आईटीओ का दौरा करने वाले हैं.

वहीं आईटीओ में जल भराव के चलते बिजली के झटके महसूस किए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, दो लोगों को बिजली का झटका इतनी तेज लगा कि वे पानी में ही गिर गए. हालांकि, आज शुक्रवार के यमुना के जलस्तर में कुछ कमी देखने को मिल रही है.

एनडीआरएफ की टीम

यमुना में बाढ़ के कारण कई जगहों पर यातायात के लिए मार्ग बदले गए. इस वजह से भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए लगातार बारिश और हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी के कारण यमुना नदी के जल स्तर में वृद्धि हुई है.

कश्मीरी गेट तक बाढ़ का पानी

कश्मीरी गेट पर बाढ़ का पानी आ पहुंचा था, हालांकि अभी पानी कम होने के संकेत मिल रहे हैं. वहीं रिंग रोड पर अभी भी पानी भरा हुआ है. लाल किले के पीछे और राजघाट पर अभी जलस्तर बढ़ा हुआ है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार स्पेशल सीपी, ट्रैफिक, दिल्ली एसएस यादव का कहना है कि वापस पानी यमुना में जाने में समय लगेगा. राजघाट तक पानी आने के कारण गीता कॉलोनी के फ्लाईओवर को हमने बंद कर दिया था. उसके कारण पूर्वी और उत्तरी दिल्ली के बीच आवागमन प्रभावित हुआ.

इसे भी पढ़ें: प्रेमी सचिन के लिए पाकिस्तान से भागकर भारत आई थी सीमा हैदर, अब चिंतित पाक ने मोदी सरकार से लगाई ये गुहार

बता दें कि यमुना नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के चलते यमुना बाजार पर जलभराव की स्थिति बन गई है. लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा यमुना में बाढ़ के कारण कई जगहों पर यातायात के लिए मार्ग बदले गए. इस वजह से भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read