Bharat Express

Hathras: पालतू ऊंट ने अपनी ही मालकिन को मार डाला बेरहमी से, हाथ चबाने के बाद जबड़े में फंसाया सिर, गई थी पानी पिलाने

कोतवाल केशव दत्त शर्मा ने बताया कि, मृतका के परिवारवालों के मुताबिक ऊंट बिदक गया था. इस कारण उसने महिला पर हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई है. फिलहाल ऊंट की हालत ठीक है.

मृतका की फाइल फोटो

Hathras: उत्तर प्रदेश के हाथरस से रूह को कंपा देने वाली खबर सामने आ रही है. इसी के साथ ये खबर सीख भी दे रही है कि पालतू जानवर कभी भी हिंसक हो सकते हैं, इसलिए हमेशा उनसे सावधान रहने की जरूरत है. यहां एक पालतू ऊंट ने उस वक्त अपनी मालकिन को बेरहमी से मार डाला जब वह उसे पानी पिलाने के लिए गई थीं. पहले ऊंट ने मालकिन का हाथ चबाया और उसके बाद सिर को जबड़े में फंसा लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

मामला हाथरस के सासनी के गांव बसगोई से सामने आया है. यहां रविवार शाम को हुई घटना के बाद से पूरा गांव ऊंट से भयभीत हो गया है. तो वहीं सूचना मिलने पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास मौजूद लोगों की मदद से ऊंट को बांधकर उसे शांत करवाया वहीं स्वजन ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है. जानकारी सामने आ रही है कि गांव बसगोई में रहने वाले पप्पू ऊंट गाड़ी से मजदूरी करते हैं और इसी की मदद से अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. रविवार की शाम वह मजदूरी कर घर लौटे और ऊंट को बांध दिया. इसके बाद वह घर के अंदर चले गए. इतने में ही उनकी पत्नी प्रेमवती ऊंट को पानी पिलाने के लिए गईं कि तभी अचानक ऊंट बेकाबू हो गया और आतंक मचाना शुरू कर दिया, जब तक वह कुछ समझ पातीं या शोर मचा पातीं, उसने उनके ऊपर हमला कर दिया और उनका हाथ चबा डाला और सिर जबड़े में फंसा लिया. इस दौरान उनकी तेज आवाज सुनकर महिला को बचाने के लिए परिवार वाले भागे, लेकिन तब तक ऊंट का हमला इतना खतरनाक हो गया था कि कोई उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका.

ये भी पढ़ें- UP ATS ने दो संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार, पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों से था लिंक, बाबरी मस्जिद फैसले में लेना चाहते थे बदला

इसके बाद तुरंत पुलिस को बुलाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से ऊंट को बंधवा दिया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. तो वहीं अब परिवारवालों ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है तो दूसरी ओर हिंसक हुए ऊंट से गांव में दहशत फैल गई है. लोग उससे डरने लगे हैं. इस मामले में कोतवाल केशव दत्त शर्मा ने मीडिया को बताया कि, मृतका के परिवारवालों के मुताबिक ऊंट बिदक गया था. इस कारण उसने महिला पर हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई है. फिलहाल ऊंट की हालत ठीक है. तो वहीं परिवारवालों ने मृतका का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read