Bharat Express DD Free Dish

PM Modi Canada Visit: जी 7 देशों के सत्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, द्विपक्षीय बैठकों में लेंगे हिस्सा

पीएम मोदी ऐसे समय पर जी7 देशों को संबोधित करेंगे, जब देश दुनिया की सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना हुआ है और मौजूदा समय में भारत 6 प्रतिशत से ऊपर की ग्रोथ करने वाला दुनिया का एकमात्र देश है.

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जी7 एडवांस देशों के आउटरीच सेशन को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ऐसे समय पर जी7 देशों को संबोधित करेंगे, जब देश दुनिया की सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना हुआ है और मौजूदा समय में भारत 6 प्रतिशत से ऊपर की ग्रोथ करने वाला दुनिया का एकमात्र देश है.

इसके अलावा पीएम मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. भारतीय प्रधानमंत्री का 2015 के बाद यह पहला कनाडाई दौरा है.

भारत की जीडीपी वृद्धि दर 2025 में 6.2 प्रतिशत रह सकती है: IMF

आईएमएफ के डेटा के मुताबिक, भारत की जीडीपी वृद्धि दर 2025 में 6.2 प्रतिशत रह सकती है, जो कि जी 7 देशों में सबसे ज्यादा है. अमेरिकी की जीडीपी वृद्धि दर 1.8 प्रतिशत, कनाडा की 1.4 प्रतिशत, यूके की 1.1 प्रतिशत, जापान और फ्रांड दोनों की जीडीपी 0.6 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है.

जी7 में शामिल इटली की जीडीपी वृद्धि दर 0.4 प्रतिशत रह सकती है. वहीं, जर्मनी की आर्थिक विकास दर शून्य रह सकती है. भारत की सर्विसेज सेक्टर की पीएमआई 60.1 है जो जी7 देशों से आगे है, जबकि इटली का पीएमआई 54.1 के साथ जी7 देशों में सबसे अधिक है.

आज शाम क्रोएशिया के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी

सर्विसेज पीएमआई  में फ्रांस 53.1 के साथ दूसरे स्थान पर है, उसके बाद यूके 52.9, जर्मनी (52.9), अमेरिका (51.4) और कनाडा (51.1) का स्थान है. जब भी पीएमआई 50 से ऊपर होता है तो वह वृद्धि का संकेत होता है, जबकि जब यह 50 से कम होता है तो यह गिरावट को दर्शाता है.

भारत जी-7 ब्लॉक का स्थायी सदस्य नहीं है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में देश को इसके बढ़ते आर्थिक और भू-राजनीतिक महत्व के कारण कई बार शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है.

प्रधानमंत्री मोदी साइप्रस की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद मंगलवार को कनाडा पहुंचे और वह कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के अलावा जी-7 नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे. वह मंगलवार शाम को क्रोएशिया की यात्रा के लिए रवाना होंगे.


ये भी पढ़ें: ‘हम पीएम मोदी की एक झलक देखने के लिए बेताब’, कनाडा में प्रवासी भारतीयों में उत्साह


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read