पीएम नरेंद्र मोद (फोटो-फाइल)
BJP Parliamentary Meeting: संसद के मानसून सत्र के दौरान मणिपुर में भड़की हिंसा के मामले पर हंगामा जारी है. इस हंगामे के बीच मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई. पीएम मोदी ने इस बैठक को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि ‘इंडिया’ नाम लगा लेने से कुछ नहीं हो जाता है. ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी ‘इंडिया’ लगाया था और इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी ‘इंडिया’ है.
पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष हताश और निराश है. उन्होंने कहा कि मैंने ऐसे दिशाहीन विपक्ष नहीं देखा. विपक्ष के रवैए से ऐसा लगता है कि लंबे समय तक उन्हें सत्ता में आने की इच्छा नहीं है.
संसद के मानसून सत्र के दौरान मणिपुर मामले पर हंगामा मचा हुआ है. विपक्षी दल मणिपुर मामले पर पीएम मोदी से सदन में जवाब देने की मांग कर रहे हैं. वहीं विपक्ष की मांग पर बीजेपी का कहना है कि वे चर्चा के लिए तैयार हैं लेकिन चर्चा केवल मणिपुर ही नहीं बल्कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ में सामने आए मामलों पर भी होनी चाहिए. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में कहा कि गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर मुद्दे पर बोलेंगे. हम राजस्थान, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर भी चर्चा चाहते हैं.
पीएम मोदी के बयान पर मल्लिकार्जुन खड़गे का पलटवार
वहीं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आज मणिपुर जल रहा है, वहां दुष्कर्म हो रहे हैं. हम मणिपुर की बात कर रहे हैं और यहां प्रधानमंत्री ईस्ट इंडिया की बात कर रहे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, “इतने सारे प्रतिनिधि संसद में 267 के तहत नोटिस दे रहे हैं. आज मणिपुर जल रहा है, वहां दुष्कर्म हो रहे हैं. मणिपुर की बात हम कर रहे हैं और यहां प्रधानमंत्री ईस्ट इंडिया कंपनी की बात कर रहे हैं.” इस बीच मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच राज्यसभा की कार्रवाई दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई.
-भारत एक्सप्रेस