Bharat Express

पहले की सरकारें तुष्टीकरण में लगी रहीं- भोपाल में विपक्ष पर पीएम मोदी का निशाना, ‘अप्रैल फूल’ का जिक्र कांग्रेस को यूं घेरा

PM Modi in Bhopal: पीएम मोदी ने कहा, “पहले की सरकारें तुष्टीकरण में ही व्यस्त रही. वे वोट बैंक के तुष्टीकरण में जुटे हुए थे और हम देश वासियों के संतुष्टीकरण में समर्पित है.”

PM Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो-@BJP4India)

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भोपाल में रानी कमलापति-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उनके साथ राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे. इसके बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया और कहा कि आज मध्य प्रदेश को अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है. इससे मध्य प्रदेश से दिल्ली का सफर और आसान हो जाएगा.

पीएम मोदी ने कहा कि रेलवे के इतिहास में कभी बहुत कम ही ऐसा हुआ होगा कि एक ही स्टेशन पर किसी प्रधानमंत्री का इतने कम समय अंतराल में दोबारा आना हुआ होगा. उन्होंने कहा कि आधुनिक भारत में नई व्यवस्थाएं, नई सुविधाएं बन रही हैं. इस ट्रेन में यात्री के रूप में जो बच्चे जा रहे थे उन्होंने इस ट्रेन में सफर करने की अपनी उत्सुकता ज़ाहिर की.

उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का भारत नई सोच, नई तकनीक की बात करता है. पहले की सरकारें तुष्टीकरण में ही व्यस्त रही. वे वोट बैंक के तुष्टीकरण में जुटे हुए थे और हम देश वासियों के संतुष्टीकरण में समर्पित है. पीएम मोदी ने कहा कि यह आयोजन जिस आधुनिक और भव्य रानी कमलापित स्टेशन पर हो रहा है, उसका लोकार्पण करने का सौभाग्य भी आप सबने मुझे दिया था. आज मुझे यही से दिल्ली के लिए भारत के आधुनिकतम वंदे भारत ट्रेन को रवाना करने का अवसर दिया है.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश को मिली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, जानें कहां से कहां तक चलेगी ट्रेन, कितना होगा किराया

इंदौर हादसे पर जताया शोक

पीएम मोदी ने रामनवमी के दिए इंदौर में हुए हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा, “सबसे पहले इंदौर मंदिर में रामनवमी को जो हादसा हुआ, मैं उसके प्रति अपना दुख व्यक्त करता हूं. इस हादसे में जो लोग असमय हमें छोड़ गए, उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं और उनके परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं.”

वहीं उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, “आज एक अप्रैल के इस कार्यक्रम पर हमारे कांग्रेस के मित्र यह बयान ज़रूर देंगे कि ये मोदी तो ‘अप्रैल फूल’ बना रहा है. लेकिन आप देखिए…एक अप्रैल को ही यह ट्रेन चल पड़ी है. यह हमारे कौशल, सामर्थ्य और हमारे आत्मविश्वास का प्रतीक है.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read