रामलला
PM Modi in Ram Mandir Live Update Photos: अयोध्या समेत पूरे देश में आज जश्न, उत्साह और उल्लास का माहौल है और हो भी क्यों न जब करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक श्रीराम 495 साल के लंबे इंतजार के बाद अपने घर में लौट आए हैं. पीएम मोदी ने विधि विधान के साथ पूजा शुरू की. गर्भगृह में अपने आसन पर विराजे बालस्वरूप भगवान राम को देखकर पूरे देशवासी मोहित हो गए. 7 हजार से ज्यादा मेहमानों को इस आयोजन के लिए निमंत्रण दिया गया. फिलहाल पीएम मोदी, सीएम योगी, संघ प्रमुख मोहन भागवत और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल गर्भगृह में मौजूद हैं और अनुष्ठान से जुड़ी अन्य क्रियायों में व्यस्त हैं. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है.
मंदिर के गर्भगृह में बाल स्वरूप भगवान राम की मनोहारी तस्वीर देखते ही बनती है. तस्वीर देख हर भारतवासी भक्ति के भाव में डूब गया है. श्याम वर्ण, माथे पर टीका और स्वर्ण मुकुट. इसके साथ ही भगवान राम पीले कपड़ों में दिखे. उनके माथे पर टीका लगाया गया है. पूजा खत्म करने के बाद पीएम मोदी ने भगवान राम के चरणों में शीष झुकाया. शहनाई की मधुर ध्वनि के साथ बाल राम की प्राण प्रतिष्ठा की गई.
पूजा के दौरान पीएम मोदी के बायीं ओर संघ प्रमुख मोहन भागवत और दूसरी ओर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ थे. बहुत ही कम अवसर आता है जब पीएम मोदी और मोहन भागवत मंच शेयर करते हो. संघ और भाजपा शुरुआत से ही राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.