Bharat Express

पीएम मोदी ने विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर का दौरा किया, इस सेंटर में पहुंचने वाले पहले प्रधानमंत्री बने

PM Modi in VSSC: पीएम मोदी ने आज तिरुवनंतपुरम में स्थित इसरो के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने 1800 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत भी की.

PM Narendra Modi in VSSC

पीएम मोदी ने किया स्पेस सेंटर का दौरा.

PM Modi in VSSC: पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर का दौरा किया. जानकारी के अनुसार भारत के राजनीतिक इतिहास में वो देश के पहले ऐसे पीएम हैं जिन्होंने इस सेंटर का दौरा किया. पीएम ने इस दौरान ट्राइसोनिक विंड टनल का शुभारंभ किया.

एएनआई से मिली जानकारी के अनुसार पीएम ने ट्राइसोनिक विंड टनल के अलावा सतीश धवन स्पेस सेंटर में पीएसएलवी एकीकरण सुविधा महेंद्रगिरि के इसरो प्रोपल्शन काॅम्प्लेक्स में नई सेमी क्रायोजेनिक्स इंजन और स्टेज टेस्ट फैसिलिटी का भी शुभारंभ किया. तीनों सुविधाओं के शुरू होने के बाद स्पेस सेंटर विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंः UP Rajya Sabha Elections 2024: अखिलेश के बयान पर केशव प्रसाद का पलटवार बोले-“खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे”

अब छोड़े जा सकेंगे और अधिक राॅकेट

जानकारी के अनुसार श्रीहरिकोटा में सतीश धवन सेंटर में पीएसएलवी खुलने से अब साल में 15 पीएसएलवी छोड़ सकेंगे. इससे पहले केवल 6 राॅकेट छोड़े जा सकते थे. वहीं पीएसएलवी एकीकरण सुविधा से एसएसएलवी राॅकेट्स और निजी अंतरिक्ष कंपनियों द्वारा डिजाइन किए गए अन्य छोटे राॅकेटों को लाॅन्च किया जा सकेगा. वहीं इसरो प्रोपल्शन काॅम्प्लेक्स में नए सेमी क्रायोजेनिक्स इंटीग्रेटेड इंजन और स्टेज टेस्ट फेसिलिटी से संबंधित चरणों के विकास को सक्षम बनाएगी.

जानें क्या है ट्राइसोनिक विंड टनल

वहीं ट्राइसोनिक विंड टनल एक जटिल तकनीकी प्रणाली है. इस प्रणाली के जरिए वायुमंडल में विमानों और राॅकेटों के एयरोडायनेमिक्स को सुधारने में मदद मिलेगी. बता दें कि विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर सबसे बड़ा और सर्वाधिक महत्वपूर्ण केंद्र है. यह तिरुवनंतपुर में है. यहां पर राॅकेट, प्रक्षेपण यान और कृत्रिम उपग्रहों का निर्माण और असेंबलिंग होती है. इस केंद्र की शुरुआत थंबा भूमध्यरेखीय राॅकेट प्रक्षेपण केंद्र के तौर पर 1962 में हुई थी. बाद में इसका नाम बदलकर भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक डाॅ. विक्रम साराभाई के नाम पर रखा गया.

ये भी पढ़ेंः जानें कौन हैं संजय सेठ, जो कभी थे सपा के कोषाध्यक्ष और अब तोड़ दिये अखिलेश के 10 विधायक

Bharat Express Live

Also Read