Bharat Express

पीएम मोदी का फ्रांस दौरा, पेरिस की सड़कों पर गूंजा ‘मोदी की गारंटी’ का नारा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को फ्रांस पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. पेरिस के ओरली हवाई अड्डे पर बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी उन्हें देखने पहुंचे.

PM Modi's France Visit

PM Modi’s France visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को फ्रांस पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. प्रधानमंत्री मोदी का विमान पेरिस के ओरली एयरपोर्ट पर उतरा, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी उन्हें देखने पहुंचे. पारंपरिक पोशाक में सजे लोग तिरंगा लहराते हुए ढोल-नगाड़ों के साथ ‘मोदी की गारंटी’ के नारे लगा रहे थे. भीड़ ने “मोदी मोदी” के नारे भी लगाए.

पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया. उन्होंने वहां मौजूद लोगों से मुलाकात भी की. एक बुजुर्ग सिख व्यक्ति ने कहा, “हम बहुत खुश हैं कि आप सिख गुरु और साहिबजादों की जयंती मना रहे हैं. आप ही ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो सभी धर्मों की परवाह करते हैं.”

क्यों अहम है पीएम मोदी का फ्रांस दौरा?

पीएम मोदी इस दौरे के दौरान एआई एक्शन समिट (AI Action Summit) की सह-अध्यक्षता करेंगे. इस कार्यक्रम में दुनिया के कई नेता और बड़ी टेक कंपनियों के सीईओ शामिल होंगे. इस सम्मेलन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को सुरक्षित और भरोसेमंद तरीके से उपयोग करने पर चर्चा होगी.

पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) से भी मुलाकात करेंगे. वे दोनों 2047 होराइजन रोडमैप की प्रगति पर चर्चा करेंगे. यह योजना भारत-फ्रांस के रिश्तों को और मजबूत करने के लिए बनाई गई है.

ऐतिहासिक शहर मार्सिले की यात्रा

पीएम मोदी फ्रांस के ऐतिहासिक शहर मार्सिले भी जाएंगे. वहां वे फ्रांस में भारत के पहले वाणिज्य दूतावास (Consulate) का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, वे अंतरराष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर (ITER) का भी दौरा करेंगे. यह प्रोजेक्ट दुनिया के लिए सस्ती और साफ ऊर्जा विकसित करने पर काम कर रहा है. भारत इस परियोजना में एक अहम भागीदार है.

पीएम मोदी माजर्गेस युद्ध स्मारक (Mazargues War Cemetery) पर विश्व युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

अमेरिका भी जाएंगे पीएम मोदी

फ्रांस दौरे के बाद पीएम मोदी अमेरिका भी जाएंगे. इस दौरान वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से मुलाकात करेंगे. यह दोनों नेताओं की हालिया चुनाव के बाद पहली मुलाकात होगी. पीएम मोदी ने कहा, “मुझे अपने मित्र ट्रंप से मिलने की खुशी है. उनके पिछले कार्यकाल में हमने भारत-अमेरिका रिश्तों को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाया था.”

इस दौरे में तकनीक, व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और आपूर्ति श्रृंखला जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. पीएम मोदी ने कहा, “हम अपने देशों के लोगों के लिए एक मजबूत और समृद्ध भविष्य बनाने की दिशा में काम करेंगे.”


ये भी पढ़ें- Hajj 2025: सऊदी अरब ने बच्चों को हज पर ले जाने पर लगाया प्रतिबंध, अब केवल सिंगल-एंट्री वीजा करेगा जारी


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read