भाजपा मुख्यालय के विस्तार का उद्धाटन करते पीएम मोदी
Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के नए आवासीय परिसर और सभागार का उद्घाटन किया. वहीं पीएम मोदी ने पं. दीनदयाल की प्रतिमा का अनावरण भी किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आवासीय परिसर बनाने वाले श्रमिकों से भी मिले. इसके अलावा पीएम मोदी ने यहां पूजा अर्चना भी की.
इस काम में आएगा नया परिसर
भाजपा मुख्यालय के सामने बने ये रिहायशी कॉम्प्लेक्स और ऑडिटोरियम का उपयोग पार्टी की बड़ी बैठकों को आयोजित करने में किया जाएगा. वहीं भाजपा के संगठन महासचिव और मंत्री स्तर के नेताओं के ठहरने की सुविधा यहां उपलब्ध होगी. परिसर बनाने वाले श्रमिकों से भी इसके अलावा इसका उपयोग पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के कैंपेन के लिए भी किया जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. उन्होंने पीएम मोदी का पुष्प एवं अंगवस्त्रम से स्वागत किया.
#WATCH | PM Narendra Modi inaugurates the newly constructed BJP Central Office (Ext.) in Delhi pic.twitter.com/A40y9HDhgB
— ANI (@ANI) March 28, 2023
PM मोदी ने किया संबोधित
भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय के विस्तार की देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. 2018 में मैं कार्यालय का लोकार्पण करने आया था, तो मैंने कहा था कि इस कार्यालय की आत्मा हमारा कार्यकर्ता है.
फिर भी हमने हार नहीं मानी
पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 43 वर्षों में पार्टी ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि आपातकाल के बाद कांग्रेस पार्टी की हार हुई, लेकिन 1984 के बाद जबरदस्त वापसी हुई और हमारा लगभग सफाया ही हो गया. फिर भी हमने हार नहीं मानी.
दिल्ली भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय के विस्तार के निर्माण कार्य में सहयोग करने वाले कर्मचारियों से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.#Delhi #NarendraModi #BJP #BJPHeadquarter #JPNadda #BharatiyaJanataParty #BharatExpress @narendramodi @BJP4India @JPNadda pic.twitter.com/vHCdXmrLnR
— Bharat Express (@BhaaratExpress) March 28, 2023
कांग्रेस के नेता कहते हैं मोदी तेरी कब्र खुदेगी
PM मोदी ने आगे बोलते हुए कहा कि साथियों आपको याद होगा कांग्रेस के नेता कभी कहा करते थे कि जनसंघ को जड़ से उखाड़ देंगे और आज के कांग्रेस के नेता कहते हैं मोदी तेरी कब्र खुदेगी. इन्होंने मुझे भी जेल में डालने की कोशिश की. देशवासियों के आशीर्वाद से हम आगे बढ़े हैं और बढ़ते रहेंगे. साथियों भाजपा ये वो पार्टी नहीं है जो अखबारों से टीवी स्क्रीन से पैदा हुई है, ये भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के त्याग से आगे बढ़ी है. 2018 में इसकी कार्यलय का लोकार्पण करते हुए मैने कहा था कि ये कार्यालय हमारी कर्मभूमि है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.