पीएम मोदी ने बाल पुरस्कार विजेताओं से की मुलाकात
PM Rashtriya Bal Puraskar 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार (23 जनवरी) को इस साल के राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने बातचीत की और संगीत के बारे में अपनी रुचि से बाल पुरस्कार विजेताओं को अवगत कराया.पीएम ने बताया कि उन्हें ध्यान लगाने में संगीत के जरिए किस तरह से मदद मिलती है.
पीएम मोदी ने बाल पुरस्कार विजेताओं से की मुलाकात
इस दौरान प्रधानमंत्री ने प्रत्येक पुरस्कार विजेता को स्मृति चिह्न भेंट किए और उनके साथ बातचीत की. बच्चों ने अपनी उपलब्धियों का विवरण भी प्रधानमंत्री से साझा किया, जिसके कारण उन्हें पुरस्कार के लिए चुना गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि ‘‘ पीएम मोदी ने संगीत, संस्कृति, सौर ऊर्जा, बैडमिंटन, शतरंज जैसे खेलों सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की.’’ बच्चों ने प्रधानमंत्री से कई सवाल भी पूछे, जिनमें से एक का जवाब देते हुए उन्होंने सभी प्रकार के संगीत में अपनी रुचि के बारे में बताया. प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि यह कैसे ध्यान में उनकी मदद करता है.
पीएम मोदी ने बच्चों को पराक्रम दिवस के बारे में बताया
‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ की शुरुआत की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर पीएम मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए सौर ऊर्जा के उपयोग के लिए उनके द्वारा उठाए गए कदमों को भी याद किया. उन्होंने बच्चों को यह भी बताया कि इस योजना से लोगों को कैसे लाभ होगा. प्रधानमंत्री ने बच्चों के साथ 23 जनवरी के दिन के महत्व के बारे में भी चर्चा की और उन्हें पराक्रम दिवस के बारे में बताया.
इन श्रेणियों में दिया जाता है बाल पुरस्कार
पीएमओ के मुताबिक, ‘‘प्रधानमंत्री ने बताया कि कैसे सरकार नेताजी सुभाष चंद्र बोस की विरासत का सम्मान कर रही है.’’ भारत सरकार सात श्रेणियों-कला और संस्कृति, बहादुरी, नवाचार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, समाज सेवा, खेल और पर्यावरण में असाधारण उपलब्धि के लिए बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान करती रही है.
यह भी पढ़ें- पराक्रम दिवस पर जानिए नेताजी की मौत का रहस्य, हादसे के बाद भी जीवित थे!
19 बच्चों को पुरस्कार के लिए चुना गया
बता दें कि प्रत्येक पुरस्कार विजेता को एक पदक, प्रमाणपत्र और प्रशस्ति पत्र पुस्तिका दी जाती है. इस साल अलग-अलग श्रेणियों के तहत देश भर के 19 बच्चों को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है. पुरस्कार पाने वालों में 18 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के नौ लड़के और 10 लड़कियां शामिल हैं.
-भारत एक्सप्रेस