Bharat Express

INDIA Alliance: बिहार में पैर जमाने की कोई गारंटी नहीं, किस आधार पर बनेंगे इंडिया के संयोजक, प्रशांत किशोर ने नीतीश पर बोला हमला

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत कुमार ने जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को INDIA गठबंधन में संयोजक का पद मिलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है.

प्रशांत कुमार ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना (फाइल फोटो)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत कुमार ने जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को INDIA गठबंधन में संयोजक का पद मिलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. पीके का ये बयान उस समय आया है जब मुंबई में इंडिया की तीसरी बैठख होने वाली है. जिसको लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सोनिया गांधी और नीतीश कुमार का नाम संयोजक बनने की रेस में चल रहा है. ये बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को आयोजित होगी. जिसकी मेजबानी शिवसेना (यूबीटी) करेगी.

संयोजक के नाम को लेकर चर्चा तेज

बता दें कि कुछ दिन पहले मीडिया में खबरें आई थीं कि नीतीश कुमार को संयोजक की जिम्मेदारी दी जा सकती है. इसके अलावा सोनिया गांधी समन्वय समिति के अध्यक्ष पद की कमान संभालेंगी, लेकिन अब नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि उनकी संयोजक बनने की कोई इच्छा नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि वे विपक्ष को सिर्फ एकजुट करना चाहते हैं. जिसे उन्होंने फिर से बीते मंगलवार को दोहराई.

नीतीश पर प्रशांत किशोर हमलावर

अब नीतीश कुमार के इसी बयान को लेकर प्रशांत कुमार ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ” मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हालत बिहार में ही खराब है. अपने ही राज्य में पैर जमाने की कोई गारंटी नहीं है. ऐसे में राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकता के लिए क्या कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ये तो मीडिया वाले हैं जो उनका नाम चलाते रहते हैं. कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में नीतीश कुमार की कोई चर्चा तक नहीं कर रहा है.”

यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi: “प्रधानमंत्री जो कह रहे हैं वो झूठ है, चीन ने हमारी जमीन हड़प ली है”, चीनी MAP को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला

किस आधार पर संयोजक बनेंगे नीतीश कुमार

पीके ने आगे कहा कि कांग्रेस, टीएमसी या फिर डीएमके के नेताओं की नीतीश से ज्यादा संयोजक बनने की संभावना नजर आती है. पार्टियों में भी कांग्रेस सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है. इसके बाद टीएमसी और फिर डीएमके है. उन्होंने अपने राज्यों में जीत हासिल की है. उनके पास सांसदों की संख्या भी ज्यादा है. ऐसे में किस आधार पर नीतीश कुमार संयोजक बनेंगे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read