Bharat Express

दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ी गईं बेशकीमती घड़ियां, एक की कीमत 27 करोड़ रुपये

हवाई अड्डे पर कलाई घड़ियों की तस्करी

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाईअड्डे पर तस्करी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. 7 लग्जरी कलाई घड़ियों की तस्करी करने के आरोप में सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने एक गिरफ्तारी की है. अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि उस व्यक्ति के पास से बरामद घड़ियों में से एक सोने की बनी है जिस पर हीरे जड़े हैं और उसकी कीमत 27.09 करोड़ रुपये बताई जा रही है. हवाईअड्डे पर सीमा शुल्क आयुक्त जुबेर रियाज कामीली ने बताया कि कीमत के लिहाज से यह वाणिज्यिक या विलासिता (लग्जरी) के सामानों की अबतक की सबसे बड़ी जब्ती है. उन्होंने बताया कि, इन घड़ियों की कीमत 60 किलोग्राम सोना जब्त करने के बराबर है’.

सात कलाई की घड़ियां बरामद

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि मंगलवार को दुबई से यहां पहुंचे आरोपी यात्री को सीमा शुल्कविभाग के अधिकारियों ने रोका. आरोपी भारतीय नागरिक बताया जा रहा है. बयान में बताया गया कि उसके सामान की विस्तृत जांच और व्यक्तिगत तलाशी के दौरान सात कलाई की घड़ियां बरामद हुईं हैं. जिनमें ये घड़ियां हैं- जैकब एंड कंपनी, पियाजे लाइमलाइट स्टैला , रोलेक्स ओयस्टर पर्पेप्चुअल डेट जस्ट , रोलेक्स ओयस्टर पर्पेप्चुअल डेट जस्ट , रोलेक्स ओयस्टर पर्पेप्चुअल डेट जस्ट और रोलेक्स ओयस्टर पर्पेचुअल डेट जस्ट शामिल हैं. इसमें कहा गया कि अकेले जैकब एंड कंपनी की एक घड़ी की कीमत 27.09 करोड़ रुपये है.

कस्टम विभाग ने क्या कहा

दिल्ली सीमा शुल्क द्वारा जारी एक बयान में बताया गया कि इन घड़ियों के अलावा, यात्री के पास से 28.17 करोड़ रुपये की कुल कीमत के हीरे जड़ित सोने का ब्रेसलेट और एक आईफोन 14 प्रो 256 GB को बरामद किया गया है. सारी घड़ियों को जब्त कर यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीमा शुल्क विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी यात्री और उसके चाचा का दुबई में महंगी घड़ियों का एक शोरूम है, जिसकी शाखाएं संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अन्य स्थानों पर भी हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read