देश

‘हम ब्‍लैक मनी को व्‍हाइट में बदल देंगे’, झांसा देकर बिजनेसमैन को जाल में फंसाया, IGI एयरपोर्ट पर दबोचे गए 2 जालसाज

Delhi IGI Airport PS team Action: राजधानी दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पीएस IGI एयरपोर्ट की टीम ने दो बदमाशों को दबोचा है. इन बदमाशों का गिरोह कारोबारियों को जाल में फंसाकर उन्‍हें चूना लगाता था. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनिन्दर और अमन कुमार के रूप में हुई है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आपराधिक गिरोह ने कारोबारी को काला धन सफेद करने के नाम पर जयपुर से दिल्ली बुलाया था. इस मामले में एक एफआईआर हुई थी, उसके बाद से ही पुलिस आरोपियों को पकड़ने की तैयारी में थी. आज शुक्रवार, 7 जुलाई को IGI एयरपोर्ट की टीम ने मामले की एफआईआर संख्या 360/2023 (दिनांक 20.06.2023, यू/एस 364/394/34 आईपीसी) को सुलझाने में सफलता हासिल की है.

यहां 8 मामलों में 10 एजेंट गिरफ्तार किए गए
दिल्ली स्थित आईजीआई एयरपोर्ट पीएस की ओर से कहा गया कि इससे पहले जून में एयरपोर्ट पुलिस ने 8 मामलों में 10 एजेंट गिरफ्तार किए हैं. इनके अलावा 29 दलालों को गिरफ्तार कर 22 गाड़ियों को भी जब्त किया है. डीसीपी देवेश महला के मुताबिक, हालिया मामला जयपुर निवासी अविनाश और उनके परिचितों से ठगी का है. पता चला है कि अविनाश के एक परिचित ने हेमंत नामक शख्‍स से मुलाकात कराई थी. हेमंत का कहना था कि अगर वह काले धन को अपने बैंक खाते में जमा कराकर उनके खाते में भेजेंगे तो उन्हें 10% कमीशन मिलेगा.

काला धन सफेद करने के नाम पर जयपुर से बुलाया था
झांसे में आकर, जयपुर का कारोबारी अविनाश दिल्ली पहुंचा. आरोप है कि हेमंत और उसके तीन अन्य साथी अविनाश को गाड़ी में अपने साथ ले गए. अविनाश को रास्‍ते में उन्‍होंने पीटा और उसके मोबाइल, 5000 रुपये और डेबिट-क्रेडिट कार्ड लूट लिए. अविनाश चीखने-चिल्‍लाने लगा. कुछ समय बाद, वहां एसएचओ यशपाल सिंह के निर्देश पर एएसाई सुभाष और सिपाही नरेश ने गाड़ी को रोका. उस गाड़ी में दो बदमाश पुलिस के हत्‍थे चढ़ गए. हालांकि, उस दौरान अन्‍य दो बदमाश भाग निकले.

हरियाणा के रहने वाले हैं एयरपोर्ट पर पकड़ में आए बदमाश
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़ में आए बदमाश हरियाणा के रहने वाले हैं. अधिकारी के मुताबिक, उनकी टीम आप्रवासन अपराधों में शामिल एजेंटों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को जारी रखते हुए, जून के पिछले एक महीने में 08 अलग-अलग मामलों में कई आईओ एजेंटों को गिरफ्तार करने में सफल रही है. आईजीआई एयरपोर्ट की टीम ने देश से बाहर से की जाने वाली तस्‍करी से निपटने का भी प्रयास किया है.

यह भी पढ़ें: बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, 3 रेल अधिकारी गिरफ्तार

Vijay Ram

ऑनलाइन जर्नलिज्म में रचे-रमे हैं. हिंदी न्यूज वेबसाइट्स के क्रिएटिव प्रेजेंटेशन पर फोकस रहा है. 10 साल से लेखन कर रहे. सनातन धर्म के पुराण, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में दो दशक से अध्ययनरत. सन् 2000 तक के प्रमुख अखबारों को संग्रहित किया. धर्म-अध्यात्म, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति, राजनीति और फिल्मी खबरों में रुचि.

Recent Posts

IND vs BAN, 1st Test: अश्विन के शतक और जडेजा के साहस से भारत मजबूत

IND vs BAN, 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो…

1 hour ago

Ernst & Young: 26 वर्षीय CA की मौत की जांच कराएगी केंद्र सरकार, मां का पत्र- कंपनी के ‘वर्कलोड’ से गई मेरी बेटी की जान

अर्नस्ट एंड यंग (EY) में काम करने वाली CA अन्ना सेबास्टियन की हाल ही में…

1 hour ago

कारों में कैंसरकारक केमिकल: एनजीटी ने केंद्र व अन्य विभागों से 8 हफ्तों में जवाब मांगा

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि टीसीआईपीपी, टीडीसीआईपीपी और टीसीईपी जैसे केमिकल के संपर्क…

2 hours ago

Amitabh Bachchan संग जया की शादी नहीं कराना चाहते थे पंडित, ससुर ने बरसों बाद बताई ये बात

Amitabh Bachchan Wedding: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी 1973 में हुई थी. लेकिन…

3 hours ago

कॉलेजियम की सिफारिश के बावजूद HC के जजों की नियुक्ति नहीं किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के बावजूद देश के अलग-अलग हाईकोर्ट में जजों और चीफ…

3 hours ago

सुप्रीम कोर्ट ने DRI को सीमा शुल्क कानून 1962 के तहत दी जाने वाले शक्तियों के मामले में सुनवाई के बाद सुरक्षित रखा फैसला

वर्ष 1977 के बाद से सीमा शुल्क विभाग और डीआरआई दोनों वित्त मंत्रालय का हिस्सा…

3 hours ago