पुणे पुस्तक महोत्सव-2024 इन दिनों महाराष्ट्र में बच्चों से लेकर वयस्कों तक, सभी के लिए ‘किताबों की दुनिया’ सजा रहा है. इस पुस्तक महोत्सव के तीसरे दिन ने छात्रों, बच्चों और साहित्य प्रेमियों को खासा आकर्षित किया.
पुस्तक महोत्सव में एक छात्र ने उत्साहित होकर कहा, “मुझे अपनी ओलंपियाड तैयारी के लिए सही किताबें चाहिए थीं, और वे मुझे यहां मिल गई हैं!” वहीं, एक महिला ने कहा, “मैं मुंबई से आई हूं और मुझे इस महोत्सव के बारे में मेरे दोस्त ने बताया. यहां की साहित्यिक विविधता ने मुझे बहुत प्रभावित किया, जो मैं अपने पोते-पोतियों के लिए घर ले जा सकती हूं. ”
सांस्कृतिक मंच पर विविधतापूर्ण प्रदर्शन
पुस्तक महोत्सव के तीसरे दिन सांस्कृतिक मंच पर महाराष्ट्र की प्रसिद्ध संगीत मंडली, अभंग रिपोस्ट ने समकालीन गीतों का प्रदर्शन किया, जिसमें महाराष्ट्र के संतों की साहित्यिक कृतियों को एक नया रूप दिया गया. इसके अलावा, एक विशेष कविता सत्र ‘काव्य कलश’ में देशभर के प्रतिष्ठित कवियों ने भाग लिया, जिनमें आगरा के व्यंग्यकार और हास्य कवि रमेश मुस्कान, दिल्ली के कवि और लेखक कुशल कुशलेंद्र और मुंबई के हास्य कवि रोहित शर्मा शामिल थे. इस सत्र ने कविता प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
बच्चों के लिए विशेष गतिविधियाँ और फिल्मोत्सव
बच्चों के कोने में आज विशेष गतिविधियाँ आयोजित की गईं. स्पीच और ड्रामा प्रशिक्षक पूजा उपगनलवार ने बच्चों को संगीत, नृत्य और प्रॉप्स की मदद से कहानी सुनाई, जबकि शास्त्रज्ञ और कलाकार श्रृद्धा निगावकर ने थिएटर-इंप्रोव सेशन का संचालन किया. इसके अलावा, कलाकार रश्मि वैद्य ने मिट्टी से मूर्तियाँ बनाने की कार्यशाला ली. फर्ग्यूसन कॉलेज के एंफीथियेटर में आयोजित ‘चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल’ में वैश्विक और भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन हुआ, जिसमें ‘सेल्फी विद रोस्तम’ और ‘छोटा भीम और मायावी गोरगन’ जैसी फिल्में शामिल थीं.
आने वाले दिन: ट्रेनिंग सेशन और अन्य गतिविधियाँ
पुस्तक महोत्सव के चौथे दिन विशेष ‘ट्रेनिंग द ट्रेनर’ सत्र की शुरुआत होगी, जिसमें बहुभाषी कहानीकार और शैक्षिक विशेषज्ञ दीपा किरन अंग्रेजी भाषा और संवाद कौशल के लिए मौखिक कहानी सुनाने की पद्धतियों पर शिक्षकों को मार्गदर्शन देंगी. इसके साथ ही, साहित्यिक कोने में पुस्तक लॉन्च और पैनल चर्चाएँ आयोजित की जाएंगी. शाम को काव्य प्रेमियों के लिए मराठी कविता सत्र होगा, जबकि सांगीतिक मंच पर मल्टी-जनर इंडी बैंड ‘युग्म’ का प्रदर्शन होगा. बच्चों के लिए कठपुतली और कैलिग्राफी सत्र आयोजित किए जाएंगे, और फिल्म महोत्सव जारी रहेगा.
- भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.