Bharat Express

Rahul Gandhi ने किसानों के साथ की बैठक, कहा- MSP गारंटी के लिए सरकार पर डालेंगे दबाव

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमने अपने घोषणा-पत्र में कानूनी गारंटी के साथ न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का जिक्र किया है. हमने आकलन किया कि इसे लागू किया जा सकता है.

किसान नेताओं के साथ राहुल गांधी.

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार (23 जुलाई) को सात किसान नेताओं से मुलाकात की. संसद में राहुल गांधी से मुलाकात करने देशभर से किसान नेताओं का प्रतिनिधिमंडल आया. बैठक में सांसद केसी वेणुगोपाल, राजा बराड़, सुखजिंदर सिंह रंधावा, गुरजीत सिंह औजला, धर्मवीर गांधी, डॉ. अमर सिंह, दीपेंद्र सिंह हुड्डा और जय प्रकाश मौजूद थे.

बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हमने अपने घोषणा-पत्र में कानूनी गारंटी के साथ न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का जिक्र किया है. हमने आकलन किया कि इसे लागू किया जा सकता है. अभी हमारी एक बैठक हुई है, जिसमें यह तय हुआ है कि हम इंडिया गठबंधन के अन्य नेताओं से बात करेंगे और सरकार पर दबाव डालेंगे कि देश के किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाए.

इन किसान नेताओं से मुलाकात

किसान नेताओं में जगजीत सिंह एसकेएम (एनपी) पंजाब, लकविंदर सिंह एसकेएम (एनपी) हरियाणा, शांता कुमार एसकेएम (एनपी) कर्नाटक, अभिमन्यु एसकेएम (एनपी) हरियाणा, नल्लामाला वेंकटेश्वर राव एसकेएम (एनपी) तेलंगाना, पांडियन रामलिंगम एसकेएम (एनपी) तमिलनाडु, तेजवीर सिंह केएमएम हरियाणा, सरवन सिंह पंढेर केएमएम पंजाब, सुरजीत सिंह (केएमएम) पंजाब, रमनदीप सिंह मान (केएमएम) पंजाब, गुरमनीत सिंह (केएमएम) उत्तर प्रदेश और अमरजीत सिंह (केएमएम) हरियाणा मौजूद थे.

पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के किसान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी को किसानों की समस्याओं से अवगत कराया.


ये भी पढ़ें: अभी नहीं खुलेगा शंभू बॉर्डर, बनी रहेगी यथास्थिति, Supreme Court ने कमेटी गठित करने का दिया आदेश


नए सिरे से होंगे प्रदर्शन

बता दें कि किसान नेताओं को संसद में आने की अनुमति राहुल गांधी को उनसे बाहर जाकर मुलाकात करने का फैसले के बाद मिली. राहुल गांधी ने बैठक से पहले कहा था कि हमें अपने कार्यालय में किसानों से मिलने नहीं दिया जा रहा है.

इससे पहले, संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेताओं ने सोमवार को घोषणा की थी कि वे देश भर में मोदी सरकार के पुतले जलाएंगे और एमएसपी गारंटी को कानूनी बनाने की अपनी मांगों को लेकर नए सिरे से विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read