देश

“आप जो चाहे हमें बुला लें मोदीजी, लेकिन हम INDIA हैं”, राहुल गांधी ने PM मोदी पर किया पलटवार

Rahul Gandhi Attack on PM Modi: मणिपुर हिंसा को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए उनके विपक्षी गठबंधन वाले बयान पर पलटवार किया है. दरअसल पीएम ने I.N.D.I.A पर करारा हमला बोलते हुए कहा था कि नाम रखने से क्या होता है. अंग्रेजों ने भी ईस्ट इंडिया कंपनी के नाम में इंडिया लगाया था और इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडियन है. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि आप कुछ भी कर लीजिए. हम इंडिया हैं.

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “आप हमें जो चाहें बुला लें मोदी जी. हम भारत (I.N.D.I.A ) हैं. हम मणिपुर को ठीक करने और हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछने में मदद करेंगे. हम मणिपुर में भारत के विचार का पुनर्निर्माण करेंगे. हम वहां के लोगों के लिए प्यार और शांति वापस लाएंगे.”

सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने राहुल पर किया पलटवार

राहुल गांधी के बयान के बाद असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने पलटवार करते हुए लिखा कि, “मिस्टर गांधी, यह पूर्वाग्रह ही वास्तव में I.N.D.I.A की समस्या है. केवल मणिपुर के खिलाफ बोलें और दूसरों राज्यों के लिए बोलने वालों को सजा करें. भारत में हम सबकी निष्ठा है. प्रत्येक नागरिक के प्रति उतरदायित्व है.  चाहे वह मणिपुर हो, राजस्थान या पश्चिम बंगाल या असम.. उन्होंने आगे लिखा कि भारत जीतेगा, भारत को जीतना है.”

विपक्ष के नेताओं ने भी बोला था हमला

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी पीएम पर पलटवार करते हुए कहा कि, “आप कांग्रेस विरोध में इतने अंधे हो गए कि इंडिया से ही नफरत करने लग गए. सुना है आज कुंठा में आ कर आपने इंडिया पर ही हमला बोल दिया. वहीं, आप सांसद संजय सिंह ने कहा, बीजेपी के हाफिज सईद और ओसामा बिन लादेन से करीबी रिश्ते हैं. इसलिए पीएम उन्हें याद कर रहे. पीएम के पूर्वज अंग्रेजों से मिले हुए थे, इसलिए उन्हें ईस्ट इंडिया कंपनी याद आ रही है.”

पीएम मोदी ने I.N.D.I.A पर बोला था हमला

पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA पर हमला बोलते हुए कहा था कि, “INDIA गठबंधन देश में अब तक का सबसे दिशाहीन गठबंधन है. उन्होंने ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिदीन जैसे नामों का हवाला देते हुए कहा कि केवल देश के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता है. पीएम ने आगे यह भी कहा कि विपक्ष को लंबे समय तक के लिए सत्ता में नहीं आना है. वो बिखरा हुआ पड़ा है.

रविशंकर प्रसाद ने भी बोला हमला

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी हमला बोलते हुए कहा कि, “वे (विपक्ष) मान चुके हैं कि उन्हें सत्ता में नहीं आना. पीएम ने एक टिप्पणी की है कि इंडियन नेशनल कांग्रेस अंग्रेज ने बनाया था. ईस्ट इंडिया कंपनी भी अंग्रेजों ने बनाया था. आज कल लोग इंडियन मुजाहिद्दीन भी नाम रखते हैं, इंडियन पीपुल्स फ्रंट भी नाम रखते हैं.”

– भारत एक्सप्रेस

 

श्री गांधी, यह अंतर्निहित पूर्वाग्रह ही वास्तव में I.N.D.I.A की समस्या है। केवल मणिपुर के खिलाफ बोलें और दूसरों के लिए बोलने वालों को दंडित करें।

भारत में, हमारी निष्ठा प्रत्येक नागरिक के प्रति है – चाहे वह मणिपुर हो, या राजस्थान या पश्चिम बंगाल या असम में हो

भारत जीतेगा, भारत को जीतना है

 

Rahul Singh

Recent Posts

झारखंड के सभी पूर्व CM मिलकर मुझे पद से हटाने में जुटे हैं: हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने कहा कि अगले 5 वर्ष में हर घर को मजबूत करने का…

10 mins ago

IND vs BAN, 1st Test: अश्विन के शतक और जडेजा के साहस से भारत मजबूत

IND vs BAN, 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो…

1 hour ago

Ernst & Young: 26 वर्षीय CA की मौत की जांच कराएगी केंद्र सरकार, मां का पत्र- कंपनी के ‘वर्कलोड’ से गई मेरी बेटी की जान

अर्नस्ट एंड यंग (EY) में काम करने वाली CA अन्ना सेबास्टियन की हाल ही में…

2 hours ago

कारों में कैंसरकारक केमिकल: एनजीटी ने केंद्र व अन्य विभागों से 8 हफ्तों में जवाब मांगा

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि टीसीआईपीपी, टीडीसीआईपीपी और टीसीईपी जैसे केमिकल के संपर्क…

3 hours ago

Amitabh Bachchan संग जया की शादी नहीं कराना चाहते थे पंडित, ससुर ने बरसों बाद बताई ये बात

Amitabh Bachchan Wedding: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी 1973 में हुई थी. लेकिन…

3 hours ago

कॉलेजियम की सिफारिश के बावजूद HC के जजों की नियुक्ति नहीं किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के बावजूद देश के अलग-अलग हाईकोर्ट में जजों और चीफ…

3 hours ago