Bharat Express

राहुल गांधी ने नीतीश कुमार की पलटीबाजी पर सुनाया गजब का चुटकुला, लोगों ने लगाए खूब ठहाके

Rahul Gandhi Joke: राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार पर थोड़ा सा दवाब पड़ता है तो वो ‘यूटर्न’ ले लेते हैं. बता दें कि पूर्णिया में राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान एक चुटकुला सुनाया.

Rahul Gandhi Joke

राहुल गांधी और नीतीश कुमार.

Rahul Gandhi Joke: बिहार में हुई सियासी उठापटक की गूंज दिल्ली से लेकर पूरे देश में सुनाई दी। जब अचानक नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़कर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और कुछ ही घंटों में एनडीए से गठबंधन कर दोबारा सीएम पद की शपथ ले ली. नीतीश कुमार की अचानक पलटीबाजी से हर कोई हैरान रह गया.

नीतीश के इस कदम की राजद और कांग्रेस से लेकर कई विपक्षी पार्टियों ने आलोचना की थी कि वह कैसे एक दशक से पलटी मारते आ रहे हैं. नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन को छोड़कर एनडीए का दामन थामने के बाद से ही लगातार उनके विरोध में बयानबाजी चल रही है. लेकिन, इन सबके बीच राहुल गांधी ने पूर्णिया में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान नीतीश कुमार की पलटीबाजी पर लोगों को गजब का चुटकुला सुनाया.

दवाब बनते ही ले लेते हैं यूटर्न

राहुल गांधी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर चुटकला सुनाया कि नीतीश कुमार राज्यपाल के पास सीएम पद की शपथ लेने के लिए गए. जब वह वहां पहुंचे तो बहुत सारे लोग चारों ओर बैठे हुए थे. साथ ही, वहां पर राज्यपाल भी मौजूद थे. इसके बाद नीतीश कुमार के विधायक, मंत्री पद की शपथ लेते हैं और फिर वे भी सीएम पद की शपथ लेते हैं.

इसके बाद जब नीतीश कुमार कार में बैठकर सीएम आवास के लिए रवाना होते हैं तो उन्हें याद आता है कि वह अपनी शॉल राज्यपाल के घर भूल गए. फिर, वह तुरंत अपने ड्राइवर से कहते हैं कि चलो वापस राज्यपाल के आवास पर शॉल उठाना है, गाड़ी मोड़ो.

यह भी पढ़ें: ‘थोड़ा सा दबाव पड़ता है और वे यू-टर्न ले लेते हैं’- राहुल गांधी ने नीतीश कुमार की ली चुटकी

इसके बाद नीतीश कुमार जब राज्यपाल के घर पर पहुंचते हैं और जब राज्यपाल दरवाजा खोलते हैं तो वह चौंकते हुए कहते हैं कि बड़ी जल्दी वापस आ गए. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार पर थोड़ा सा दवाब पड़ता है तो वो ‘यूटर्न’ ले लेते हैं.

जाति के मुद्दे पर उठाई आवाज

पूर्णिया में राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि हमारे देश में अलग-अलग वर्ग के लोग हैं. आदिवासी, पिछड़ी जाति, दलित, अल्पसंख्यक, ओबीसी जाति और समान्य वर्ग के लोग हैं. हर समाज में कमजोर वर्ग के लोग हैं.

इसके साथ ही राहुल ओबीसी वर्ग के बारे में बात करते हुए कहा कि ओबीसी जाति के लोग इस देश में सबसे ज्यादा हैं. उन्होंने सवाल किया कि अगर आप लोगों से पूछा जाए कि इस देश में ओबीसी जाति की कितनी संख्या है तो आप इसका जवाब नहीं दे सकते हैं. बता दें कि राहुल गांधी इस समय भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू हुई थी और मुंबई में समाप्त होगी.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read