

Bhajanlal Sharma Shekhawati News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शेखावाटी दौरा रविवार को भी जारी रहा. यहां 43 डिग्री सेल्सियस की प्रचंड गर्मी के बावजूद मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया. उनके जोरदार स्वागत से स्पष्ट लगा कि दशकों से जिस यमुना जल की आस शेखावाटी के लोग लगा रहे थे, वह अब पूरा होने के करीब है.
झुंझुनूं, नवलगढ़ और मंडावा सहित कई स्थानों पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का स्वागत भव्य तरीके से किया गया. महिलाएं मंगलगान गाकर उनका अभिनंदन कर रही थीं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनता को भरोसा दिलाया कि अब यमुना जल समझौते के तहत शेखावाटी को नियमित पानी मिल सकेगा.
#Live:- स्वागत कार्यक्रम, सूरजगढ़ #खुशहाल_शेखावाटी #आपणो_अग्रणी_राजस्थानhttps://t.co/P1S3uwVhue
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) April 20, 2025
यमुना जल समझौता बना उम्मीद की किरण
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान और हरियाणा की डबल इंजन सरकारों ने मिलकर यह ऐतिहासिक यमुना जल समझौता किया है. यह केवल एक राजनीतिक घोषणा नहीं, बल्कि धरातल पर उतरी हुई सच्चाई है.
मिला आशीर्वाद अपार, धन्यवाद बगड़ परिवार!
शेखावाटी की यात्रा के दूसरे दिन बगड़ (झुंझुनूं) में आयोजित स्वागत कार्यक्रम को संबोधित कर सभी को हमारी सरकार द्वारा ‘विकसित झुंझुनूं, समृद्ध राजस्थान’ के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रमुख योजनाओं एवं नीतिगत निर्णयों की जानकारी दी तथा सभी का… pic.twitter.com/4lpxUpJu6J
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) April 20, 2025
विकास का संकल्प और जनता की भागीदारी
गर्मी के बावजूद जिस तरह से जनता ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, उससे साबित होता है कि जनता सरकार के फैसलों में भरोसा रखती है. मुख्यमंत्री ने झुंझुनूं टोल प्लाज़ा पर हुए आभार समारोह में कहा कि सरकार पानी की स्थायी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
किसानों की आर्थिक सहायता हेतु प्रतिबद्ध भजनलाल सरकार!#हर_घर_खुशहाली #आपणो_अग्रणी_राजस्थान@BhajanlalBjp pic.twitter.com/ODXcyN2zae
— Office Of Bhajan Lal Sharma (@Bhajanlalofc) April 20, 2025
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) April 20, 2025
कांग्रेस की राजनीति पर मुख्यमंत्री का हमला
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वर्षों तक कांग्रेस ने केवल चुनावी वादों तक ही इस मुद्दे को सीमित रखा. खासकर हरियाणा चुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा यमुना जल समझौते को रद्द करने की घोषणा पर सवाल उठाया गया कि जब विरोध करना था, तब राजस्थान कांग्रेस ने चुप्पी क्यों साधी?
#Live:- स्वागत कार्यक्रम, बगड़ (झुंझुनू ) #खुशहाल_शेखावाटी #आपणो_अग्रणी_राजस्थानhttps://t.co/GnFIFGDWsr
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) April 20, 2025
शेखावाटी में धार्मिक आस्था और जनसुनवाई
अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने फतेहपुर शेखावाटी के प्रमुख धार्मिक स्थलों — चित्रकूट बालाजी मंदिर, करूंगा महादेव मंदिर, संत शिरोमणि श्री बुद्ध गिरी जी महाराज मंदिर, और लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने झुंझुनूं सर्किट हाउस में जनसुनवाई की, जहां उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं का तुरंत समाधान सुनिश्चित किया जाए.
हर क्षेत्र में दिखा उत्साह, उमड़ा जनसैलाब
चिड़ावा, पिलानी बाईपास और पिलानी जैसे क्षेत्रों में मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए जनसमूह उमड़ा. गुढ़ा मोड़ (उदयपुरवाटी) में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. यह दौरा साबित करता है कि यदि नेतृत्व मजबूत हो और संकल्प स्पष्ट, तो जनता साथ खड़ी होती है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का यह दौरा न केवल यमुना जल परियोजना की शुरुआत का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि राजस्थान का शेखावाटी क्षेत्र अब विकास की मुख्यधारा में पूरी तरह से शामिल हो रहा है. यह दौरा जनता के विश्वास, उत्साह और सरकार के प्रति समर्थन का प्रतीक बन गया.
यह भी पढ़िए: अब बढ़ता ही जा रहा यमुना का जलस्तर, लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.