Bharat Express

Yamuna Flood Noida: बारिश-बाढ़ से कोहराम, बढ़ता ही जा रहा यमुना का जलस्तर, नोएडा-ग्रेटर नोएडा के स्कूल बंद

Noida Yamuna flood: लगातार बारिश के कारण दिल्‍ली-एनसीआर में रिहायशी इलाकों में जलभराव का संकट पैदा हो गया है. यमुना नदी का जलस्‍तर बढ़ने से आस-पास के निचले इलाके डूबने लगे हैं. वहीं, ज्यादा प्रभावित हिस्सों में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है. ऐसे में स्‍कूलों में छुट्टियां की जा रही हैं.

noida school closed

नोएडा के स्कूल बंद होंगे

Heavy Rain floods in Delhi NCR: लगातार बारिश के कारण दिल्‍ली-एनसीआर में रिहायशी इलाकों में जलभराव का संकट पैदा हो गया है. वहीं, यमुना नदी का जलस्‍तर बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में यमुना का जल स्तर बुधवार देर रात केंद्रीय जल आयोग के अनुमान 207.99 मीटर से अधिक होकर 208.08 मीटर के निशान को पार कर गया, जिससे अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं. एहतियात के तौर पर राष्ट्रीय राजधानी के निचले इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है.

वहीं, अभी बताया गया है कि दिल्‍ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्कूल बंद कराने के आदेश दे दिए गए हैं. इससे पहले पंजाब, हरियाणा के बाढ़ प्रभावित इलाकों में भी स्‍कूलों को बंद कराया गया था. शिक्षा विभाग ने स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी हैं.

WhatsApp Image 2023-07-13 at 2.28.22 PM

यह भी पढ़ें— Delhi Flood LIVE Updates: बाढ़ की चपेट में दिल्ली के कई इलाके; तेजी से बढ़ रहा यमुना का जलस्तर, यहां पढ़ें पल-पल का अपडेट

बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेजों को रविवार तक बंद रखने का आदेश दिया है. वहीं, गौतमबुद्ध नगर में भी 12वीं क्लास तक के सभी स्कूलों में कल की छुट्टी की घोषणा कर दी गई है.

4

जिलाधिकारी के मुताबिक, कल यानी शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर के कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. तटीय क्षेत्रों में पानी घुसने कारण स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. उधर, देश की राजधानी दिल्ली के सभी प्राइवेट दफ्तरों को वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी कर दी गई है. बाढ़ संभावित इलाकों में दिल्ली पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी है. इसके अलावा कश्मीरी गेट के आसपास बने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को भी आगामी रविवार तक बंद रखने के लिए कहा गया है.

  • भारत एक्सप्रेस 


इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest