Bharat Express

Rajasthan: सवाई माधोपुर में भीषण सड़क हादसा, कार और अज्ञात वाहन की टक्कर में 6 लोगों की मौत; दर्शन के लिए जा रहा था परिवार

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टर ने 6 को मृत घोषित कर दिया तो वहीं दो बच्चों का इलाज जारी है.

Rajasthan Sawai Madhopur road accident

फोटो-सोशल मीडिया

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर आज सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और दो बच्चे घायल हो गए हैं. किसी अज्ञात वाहन ने कार को इतनी तेज टक्कर मारी कि कार के परखच्चे उड़ गए हैं. मीडिया सूत्रों के मुताबिक कार में सवार सभी लोग रणथंभौर गणेश मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टर ने 6 को मृत घोषित कर दिया तो वहीं दो बच्चों का इलाज जारी है.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक रणथंभौर गणेश मंदिर में दर्शन के लिए एक परिवार जा रहा था. इसी दौरान उनकी कार दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर पहुंची और किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें कार के परखच्चे उड़े दिखाई दे रहे हैं. कार की हालत देखकर ये साफ हो रहा है कि टक्कर बहुत तेज थी. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि दो बच्चे घायल हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस के मुताबिक ये घटना सुबह आठ बजे बौंली थाना क्षेत्र में बनास पुल के पास हुई.

ये भी पढ़ें-MP News: शहडोल में रेत माफियाओं का आतंक, ASI को कुचल दिया ट्रैक्टर से, इससे पहले पटवारी की भी कर चुके हैं हत्या

सीकर का रहने वाला था परिवार

पुलिस ने बताया कि कार में सवार परिवार सीकर का रहने वाला था. सभी लोग गणेश जी के दर्शन करने रणथंभौर जा रहे थे. कार में कुल 8 लोग सवार थे जिसमें से 6 लोगों की मौत हो गई है और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना की सूचना के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

इनकी हुई मौत

थाना अधिकारी धर्मपाल ने बताया कि मृतकों में अनीता, संतोष, कैलाश, पूनम, मनीष और सतीश शर्मा की मौत हो गई है. हालांकि अभी मृतकों के नाम की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. ये परिजनों के पहुंचने के बाद ही हो सकेगी. वहीं हादसे में घायल दो बच्चों को बौंली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था जहां से दोनों को जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले में आगे छानबीन जारी है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read