डॉक्टर राजेश्वर सिंह( फाइल फोटो)
France: फ्रांस में 17 साल के नाहेल की हत्या के बाद दंगे भड़क उठे हैं. ट्रैफिक जांच के दौरान पुलिस ने उसे गोली मार दी थी. मुस्लिम युवक की हत्या के बाद से मची हिंसा और उत्पात के चलते पूरी दुनिया अवैध आप्रवासन के मुद्दे को गंभीरता से देख रही है. इस मुद्दे पर दुनियाभर के लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वहीं बीजेपी एमएलए डॉक्टर राजेश्वर सिंह ने अवैध आप्रवासन के कारण हो रहे जनसांख्यिकीय परिवर्तन को लेकर दुनिया को अगाह किया है.
देश-विदेश के ज्वलंत समसामयिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने वाले डॉक्टर राजेश्वर सिंह ने फ्रांस में हो रहे जनसांख्यिकीय परिवर्तन को लेकर सबका ध्यान आकर्षित किया है. इतना ही नहीं उन्होंने भारत में भी इस समस्या की बढ़ती जड़ों के प्रति लोगों को चेताया है. राजेश्वर सिंह ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “जनसांख्यिकीय चिंताएं वास्तविक है. साथ ही इस मुद्दे की गंभीरता से अवगत कराया है. उन्होंने बताया कि कैसे अनियंत्रित अप्रवास के कारण दुनिया का प्रथम शांतिप्रिय देश फ्रांस जल रहा है.
भारत के कई हिस्सों में भी अवैध अप्रवास: डॉक्टर राजेश्वर सिंह
एक अंतर्राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी का हवाला देते हुए डॉक्टर राजेश्वर सिंह ने बताया कि 2017 में पूर्वानुमान लगाया गया था कि अगले 40 वर्षों में फ्रांस में मुस्लिम बहुमत हो सकता है. फ्रांस की श्वेत या मूल निवासी महिलाओं में जन्म दर 1.4 बच्चे प्रति महिला है जबकि यह दर 3.4 से 4 बच्चे प्रति मुस्लिम महिला है. उन्होंने कहा कि भारत के कई हिस्सों को भी अवैध अप्रवास का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम इस समस्या की गंभीरता को समझें. उन्होंने कहा कि अब इसको लेकर ठोस कदम उठाने का वक्त आ गया है.
Demographic concerns are REAL!
As France continues to burn, it reminds us of what unchecked immigration can do to a peace-loving first-world country.
The Washington Times published a report on Sept 26, 2017 predicting that France may have Muslim majority in the next 40 years!… https://t.co/akxvUG1SJX pic.twitter.com/Y379TPw19y
— Rajeshwar Singh (@RajeshwarS73) July 6, 2023
यह पहली बार नहीं है जब डॉक्टर राजेश्वर सिंह ने देश में हो रहे जनसांख्यिकीय परिवर्तन को लेकर अपनी राय रखी हो. फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ की रिलीज के बाद भी उन्होंने केरल, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर में हो रहे जनसांख्यिकीय परिवर्तन को लेकर चिंता जाहिर की थी.
बताते चलें कि नाहेल की हत्या ने फ्रांस को झकझोर कर रख दिया है. वहां के लोग काफी गुस्से में हैं. पेरिस में लगातार तीसरे दिन लोगों ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने डिवाइडर लगाकर सड़कें ब्लॉक कर दीं. आगजनी की और पुलिसकर्मियों पर पटाखे फेंके. पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछारें डालीं. रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 1000 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.