फोटो-पीटीआई
Rajkot TRP Game Zone Fire Accident: गुजरात के राजकोट शहर में टीआरपी गेम जोन में लगी भीषण आग की वजह से 12 बच्चों सहित 30 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है. इसी बीच सरकार ने पूरे मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है तो वहीं मृतकों की पहचान के लिए रिश्तेदारों व परिजनों के DNA नमूने लिए गए हैं. मीडिया सूत्रों के मुताबिक एसआईटी के सदस्यों ने आग लगने की घटना का क्रमवार जांच करने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ रविवार सुबह बैठक की है. फिलहाल ‘गेम जोन’ के मालिक और प्रबंधक को हिरासत में ले लिया गया है.
STORY | Rajkot game zone fire: SIT holds meeting; DNA samples collected for identification of victims
READ: https://t.co/c9JLblLQp6 pic.twitter.com/oHXi2BT9be
— Press Trust of India (@PTI_News) May 26, 2024
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) विनायक पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शव इतनी बुरी तरह झुलस गए हैं कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही है. इसी वजह से शवों और मृतकों के रिश्तेदारों के डीएनए नमूने एकत्र करने का फैसला लिया गया है ताकि कौन मृतक किस परिवार का है, इसकी पहचान की जा सके. उन्होंने आगे कहा कि घायलो का इलाज जारी है. मरने वालों की संख्या और बढ़ने की संभावना फिलहाल नहीं है.
शनिवार की शाम को लगी थी भीषण आग
मालूम हो कि शनिवार की शाम को राजकोट के टीआरपी ‘गेम जोन’ में बच्चों के साथ ही बड़े छुट्टियों का आनन्द ले रहे थे. इसी दौरान गेम जोन को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था. भीषण आग लगने से 12 साल की कम आयु के 12 बच्चों के साथ ही 30 लोग जिंदा जल गए थे. घटना से हाहाकार मच गया है. एसीपी विनायक पटेल ने कहा कि स्कूलों में छुट्टी होने के कारण टीआरपी गेम जोन में बड़ी संख्या में बच्चे अपने परिवार के साथ पहुंचे थे.
72 घंटे के अंदर सौंपनी होगी जांच रिपोर्ट
बता दें राज्य सरकार ने इस घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है और 72 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है. एसआईटी के प्रमुख और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुभाष त्रिवेदी ने रविवार की सुबह बैठक की है. इससे पहले उन्होंने शनिवार रात को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है. हम मौत के मुंह में जाने वाले बच्चों को पूरी तरह से न्याय दिलाने के लिए ईमानदारी के साथ काम करेंगे. हादसे की जांच तुरंत की जाएगी. इसके अलावा ये भी सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसी कोई घटना फिर से न हो.
VIDEO | Rajkot Gaming Zone Fire Incident: “The building was completely destroyed till the time I came here. The fire was brought under control by using eight fire tenders. There were casualties. It took around 3:30 – 4 hours to douse the fire,” said fireman RS Robeer informing… pic.twitter.com/nFOtYfU2pW
— Press Trust of India (@PTI_News) May 26, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.