Bharat Express

Rajkot TRP Game Zone Fire Accident: आग से 30 लोग जिंदा जले, वेल्डिंग की चिंगारी से मौत का कहर बरपा, CM ने लिया जायजा | VIDEO

Rajkot gaming zone Fire accident: राजकोट के गेम जोन में लगी आग से 12 बच्चों समेत 30 लोगों की मौत हो गई. 25 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. अभी कइयों के शवों की तलाश की जा रही है.

Rajkot gaming zone fire accident

राजकोट में भीषण अग्निकांड का मामला.

Rajkot TRP Game Zone Fire Accident News: गुजरात के राजकोट में भीषण अग्निकांड से दर्जनों लोगों की जिंदगियां खत्म हो गईं. राजकोट शहर के कालावड रोड पर स्थित टीआरपी गेम जोन में शनिवार शाम 4.30 बजे आग लगी थी. वेल्डिंग की चिंगारी से भड़की आग ने कुछ ही मिनटों में तांडव मचा दिया. अब तक 12 बच्चों समेत 30 लोगों की मौत की खबर है.

पता चला है कि हादसे के वक्त टीआरपी गेम जोन में 3500 लीटर डीजल-पेट्रोल स्टोर था. साथ ही इसका डोम भी कपड़े और फाइबर से बना था. इसलिए आग तेजी से फैली. हादसे के बाद गेम जोन के मालिकों में से एक यशराज सोलंकी और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल आज घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने वहां हालात का जायजा लिया.

Rajkot gaming zone fire

गेम जोन में रबड़-रेक्सिन का फर्श, हजारों लीटर डीजल था

घटनास्थल से सामने आई तस्वीरें भयावह हैं, उन्हें देखकर लगता है कि वहां जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि यह पता नहीं है कि आग लगने के वक्त गेम जोन में कितने लोग मौजूद थे. मृतकों के शव इतनी बुरी तरह झुलसे हैं कि उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. पहचान के लिए डीएनए टेस्ट किया जाएगा.

कई घंटे में आग पर काबू पाया जा सका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गेम जोन की सीढ़ियों पर वेल्डिंग करते वक्त धमाका हुआ था और एक मिनट में ही आग तीसरी मंजिल तक फैल गई. हालांकि, प्रशासन ने आग लगने की वजह नहीं बताई है. राजकोट पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने बताया कि आग पर काबू पाया जा चुका है और घटनास्थल से शवों को खोजा जा रहा है.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read