राजकोट में भीषण अग्निकांड का मामला.
Rajkot TRP Game Zone Fire Accident News: गुजरात के राजकोट में भीषण अग्निकांड से दर्जनों लोगों की जिंदगियां खत्म हो गईं. राजकोट शहर के कालावड रोड पर स्थित टीआरपी गेम जोन में शनिवार शाम 4.30 बजे आग लगी थी. वेल्डिंग की चिंगारी से भड़की आग ने कुछ ही मिनटों में तांडव मचा दिया. अब तक 12 बच्चों समेत 30 लोगों की मौत की खबर है.
पता चला है कि हादसे के वक्त टीआरपी गेम जोन में 3500 लीटर डीजल-पेट्रोल स्टोर था. साथ ही इसका डोम भी कपड़े और फाइबर से बना था. इसलिए आग तेजी से फैली. हादसे के बाद गेम जोन के मालिकों में से एक यशराज सोलंकी और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल आज घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने वहां हालात का जायजा लिया.
#WATCH गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष सांघवी टीआरपी गेमिंग जोन में आग लगने की घटना के घायलों से मिलने राजकोट के AIIMS पहुंचे।
राजकोट के TRP गेमिंग जोन में कल आग लग गई थी जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई। pic.twitter.com/zMPeifVZCS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024
गेम जोन में रबड़-रेक्सिन का फर्श, हजारों लीटर डीजल था
घटनास्थल से सामने आई तस्वीरें भयावह हैं, उन्हें देखकर लगता है कि वहां जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि यह पता नहीं है कि आग लगने के वक्त गेम जोन में कितने लोग मौजूद थे. मृतकों के शव इतनी बुरी तरह झुलसे हैं कि उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. पहचान के लिए डीएनए टेस्ट किया जाएगा.
#WATCH राजकोट टीआरपी गेम जोन आग मामला: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष सांघवी राजकोट के गिरिराज अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की।
कल राजकोट में टीआरपी गेमिंग जोन में आग लगी थी। हादसे में 27 लोगों की मृत्यु हो गई है। pic.twitter.com/ixZ135xLcs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024
कई घंटे में आग पर काबू पाया जा सका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गेम जोन की सीढ़ियों पर वेल्डिंग करते वक्त धमाका हुआ था और एक मिनट में ही आग तीसरी मंजिल तक फैल गई. हालांकि, प्रशासन ने आग लगने की वजह नहीं बताई है. राजकोट पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने बताया कि आग पर काबू पाया जा चुका है और घटनास्थल से शवों को खोजा जा रहा है.
— भारत एक्सप्रेस