Assembly Election Results 2023

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर ‘चंद्रयान’ वाली राखी की धूम, बच्चों को खूब पसंद आ रही ‘डोरेमोन’ राखी

Raksha Bandhan: चंद्रयान राखी की डिमांड को देखते हुए दुकानदार आर्डर पर चंद्रयान राखी बनवा रहे हैं और इसके लिए दिल्ली-कोलकाता की कम्पनी से बात की है.

बाजार में चंद्रयान राखी की बढ़ी डिमांड (फोटो सोशल मीडिया)

Raksha Bandhan 2023: भारत का चंद्रयान-3 चांद पर पहुंच गया है. इस ऐतिहासिक पल को और भी यादगार बनाने के लिए इस बार चंद्रयान वाले रक्षासूत्र की बाजार में खूब धूम मची हुई है.

रक्षाबंधन का त्योहार इस बार 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा. ये तो सभी जानते हैं कि यह त्योहार भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है. इस दिन बहने अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र (राखी) बांधती हैं और माथे पर टिका लगाकर उनको मिठाई खिलाती हैं. तो ऐसे में राखी के त्योहार से पहले ही बाजार भांति-भांति की राखियों से पट गए हैं. इसी बीच हाल ही में चंद्रमा पर गए चंद्रयान की राखी की जमकर मांग हो रही है. इसको देखते हुए बाजार में चंद्रयान राखी के साथ ही बच्चों को लुभाने के लिए डोरेमोन राखी के साथ ही तमाम राखियों से बाजार पटा पड़ा है. रुद्राक्ष वाली राखी के साथ ही चंद्रयान राखी की भी मांग खूब हो रही है. इसको लेकर दुकानदारों ने राखी बनाने वाली कंपनियों से संपर्क साधा है और आर्डर पर चंद्रयान राखी बनाई जा रही है. इसी के साथ लखनऊ में सोने-चांदी की राखी की भी खूब मांग हो रही है.

ये भी पढ़ें- Mahoba: 3 घंटे तक फन फैलाए पैर से लिपटा रहा कोबरा, महिला जपती रही भोले बाबा का नाम, वायरल हुआ वीडियो

इस तरह हैं रेट

बढ़ती महंगाई के साथ ही इस बार राखी के दाम भी बढ़े हुए हैं. मार्केट में अब पांच या दस रुपए वाली राखी तो गायब ही हो गई है. राखी के रेट 20 रुपए से शुरू होकर 50, 100, 150 से ऊपर तक हैं. चंद्रयान राखी की कीमत 60 रुपए से लेकर उसके आकार के हिसाब से रेट तय किए गए हैं. वहीं महिलाएं व युवतियां भी चंद्रयान वाली राखी की ही दुकानों पर मांग कर रही हैं.

एक दुकानदार ने बताया कि, इसके लिए दिल्ली, कोलकाता के व्यापारियों से संपर्क किया गया है. 30 अगस्त से पहले इसकी खेप आ जाएगी. इसी के साथ बाजार में लाल धागे वाली राखी में बड़ी मात्रा में उपलब्ध है. इस दौरान राखी खरीद रहीं एक ग्राहक कहती हैं कि इस बार वह अपने भाई की कलाई पर चंद्रयान राखी ही बांधेंगी.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read