Bharat Express

राम गोपाल यादव ने अयोध्या में बने राम मंदिर पर दिया विवादास्पद बयान, सीएम योगी ने कहा- “विनाश काले विपरीत बुद्धि”

सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के कारण INDI गठबंधन लोगों के विश्वास के साथ खेल रहा है.

ramgopal-yadav

सपा नेता रामगोपाल यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव के ​एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर में बने नवनिर्मित राम मंदिर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘मंदिर बेकार है.’ भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर अपना हमला तेज करते हुए सपा नेता राम गोपाल ने कहा, ‘हमारे देश में मंदिर इस तरह नहीं बनाए जाते हैं. राम मंदिर वास्तु के अनुसार नहीं बनाया गया है.’

एक चैनल से बात करते हुए यादव ने कहा, ‘मैं हर दिन भगवान राम की पूजा करता हूं. कुछ लोगों ने रामनवमी पर पेटेंट करा लिया है, लेकिन वह मंदिर (अयोध्या में राम मंदिर) बेकार है. मंदिर ऐसे नहीं बनते. मंदिर का डिजाइन और नक्शा वास्तु के अनुसार नहीं है.’

विनाश काले विपरीत बुद्धि: सीएम योगी

राम गोपाल यादव की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘वोट बैंक की राजनीति के कारण INDI गठबंधन लोगों के विश्वास के साथ खेल रहा है. उन्होंने हमेशा से ही अयोध्या में राम मंदिर का विरोध किया है. विनाश काले विपरीत बुद्धि रामगोपाल यादव ने जो कुछ भी कहा वह सनातन मान्यताओं का अपमान है.’

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर लिखा

सपा नेता की आलोचना करते हुए बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर लिखा, ‘INDI गठबंधन द्वारा राम मंदिर पर चौंकाने वाली और सबसे अपमानजनक टिप्पणी की गई है. सपा नेता रामगोपाल यादव का कहना है कि यह ‘बेकार’ है, इसकी संरचना सही नहीं है. इससे पहले यादव ने राम भक्ति के लिए ‘पाखंड’ कहा था और उनकी पार्टी का राम भक्तों पर गोलीबारी का इतिहास है. हिंदू विरोधी चेहरा और इंडिया गठबंधन का एजेंडा दिन के उजाले की तरह स्पष्ट है.’

इन लोगों ने भी आलोचना की

बीजेपी नेता और राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने भी राम गोपाल यादव के बयान पर सवाल उठाया और कहा, ‘गाजियाबाद में हज हाउस उनके लिए अच्छा है, लेकिन राम मंदिर उनके लिए बेकार है. आगरा का मुगल गार्डन अच्छा था और राम मंदिर बेकार. इंडिया ब्लॉक को इस पर बोलना चाहिए. क्या आप राम मंदिर पर दोबारा ताला लगाना चाहेंगे?’

इस बीच नेता और आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि राम गोपाल वास्तु में इतना विश्वास करते हैं. उन्होंने अखिलेश यादव की सपा को गिराने में बड़ी भूमिका निभाई है. वह अपनी पार्टी के पतन के लिए जिम्मेदार हैं.’

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read