Bharat Express

Ram Mandir Ayodhya: जेल में बंद कैदी भी कर सकेंगे श्रीरामलला के दर्शन, प्राण प्रतिष्ठा की होगी लाइव ब्रॉडकास्टिंग

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है.

Ram Mandir Ayodhya

राम मंदिर अयोध्या (फाइल फोट)

Ram Mandir Ayodhya: 500 साल से ज्यादा समय से सनातनी जिस राम मंदिर के निर्माण का सपना देख रहे थे, वो अब साकार हो गया है. राम मंदिर बनकर तैयार है और अब मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है, जो कि 22 जनवरी 2024 को होगा. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पक्ष विपक्ष के कई नेता और समाज के गणमान्य लोग शामिल होंगे. पीएम मोदी ने इस दिन पूरे देश में दीये जलाकर दीपावली मनाने का आह्वन किया है. इस बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जेल में बंद कैदियों के लिए प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की है.

अयोध्या में होने जा रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे प्रदेश में एक अलग तरह का माहौल है. चारों तरफ सिर्फ भगवान राम के भव्य मंदिर को लेकर ही चर्चा हो रही है. शहरों और गांवों में शोभायात्राएं निकाली जा रही हैं. भजन-कीर्तन के आयोजन हो रहे हैं. राम चरित मानस के अखंड पाठ का पूरे राज्य में आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि इस उत्सव को लेकर रामभक्तों में काफी उत्साह है. इसके मद्देनजर योगी सरकार ने भी वृहद स्तर की प्लानिंग बनाई है, ताकि हर व्यक्ति राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव देख सके.

यह भी पढ़ें-‘अधीर रंजन में अगर हिम्मत है तो यहां नाटक ना करके दिल्ली जाकर राहुल और सोनिया के सामने ये बोलें..’, BJP नेता अग्निमित्रा का तीखा वार

उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड्स राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में बन रही भगवान श्रीराम जी का भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण जेल में निरुद्ध कैदी भी देख सकेंगे. उन्होंने कहा कि सभी जेल अधीक्षकों को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण कराए जाने की व्यवस्था के लिए कहा गया है. धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि पदभार ग्रहण करने के साथ ही जेलों में गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण कराए जाने के निर्देश दिए थे.

जेल मंत्री ने कहा है कि इसके पश्चात बंदियों को अपने-अपने वादों की चर्चा से बचने के लिए हनुमान चालीसा एवं सुंदर कांड पुस्तक का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बंदियों द्वारा लगातार हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड पुस्तक की मांग आ रही है. इसी के दृष्टिगत गीता प्रेस गोरखपुर से सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा की 50-50 हजार प्रतियां मंगाई गई हैं. जल्द ही सभी जेलों में यह प्रतियां वितरित कराए जाएंगे.

यह भी पढ़ें-‘ऐसा कोई सगा नहीं जिसे केजरीवाल ने ठगा नहीं..’, दिल्ली CM को भेजे गए ED के समन पर बोले भाजपा नेता- परतें खुलती जा रही हैं

उल्लेखनीय है कि हाल ही में सीएम योगी ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. अयोध्या के मंदिरों में 14 जनवरी से 24 मार्च 2024 तक रामायण, भजन कीर्तन, रामचरित मानस का पाठ एवं सुन्दरकांड के कार्यक्रम आयोजन पूरे राज्य में आयोजित करने के निर्देश सरकार ने दिए हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read