Bharat Express

‘ऐसा कोई सगा नहीं जिसे केजरीवाल ने ठगा नहीं..’, दिल्ली CM को भेजे गए ED के समन पर बोले भाजपा नेता- परतें खुलती जा रही हैं

आम आदमी पार्टी के अगुआ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. ED ने उन्हें पेश होने के लिए कहा है. हालांकि, 7वीं बार समन के बावजूद केजरीवाल नहीं गए. कई भाजपा नेताओं के बयान आए हैं—

vk singh BJP

भाजपा नेता शहज़ाद पूनावाला और केजरीवाल

BJP Vs AAP: आम आदमी पार्टी के अगुआ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश नहीं हुए. ED ने उन्हें समन भेजा था. हालांकि, केजरीवाल ने नजरअंदाज कर दिया. अब भारतीय जनता पार्टी के नेता आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जुबानी हमला बोल रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा भेजे गए समन पर भाजपा नेता शहज़ाद पूनावाला ने कहा, “ऐसा कोई सगा या विभाग नहीं जिसे आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने ठगा नहीं. केवल शराब ही नहीं…दवाई में भी और जांच में ना जाने से लेकर जांच करवाने में भी जो भ्रष्टाचार अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार ने किया है, अब एक के बाद एक उसकी परतें खुलती जा रही हैं.”

shehzad poonawalla bjp

‘घोटाले की जांच तो होगी उन्हें क्यों डर लग रहा है’

भारतीय जनता पार्टी एवं केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह ने कहा, “शराब घोटाले की जांच तो होगी और घोटाले से इनके (अरविंद केजरीवाल) भी तार जुड़े हुए हैं…यदि ऐसा नहीं है तो जांच से डर क्यों लग रहा है? अगर बिल्कुल सच्चे हैं तो आपकी छवि और अच्छी होगी अगर आप जांच में साथ देंगे.”

‘राजनीति में आने से पहले ये ईमानदारी की बातें करते थे’

भारतीय जनता पार्टी एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा भेजे गए समन पर कहा, “राजनीति में आने से पहले अरविंद केजरीवाल ईमानदारी की बड़ी-बड़ी बातें करते थे. जितने लोगों को उन्होंने ईमानदारी का सर्टिफिकेट दिया, कोर्ट ने उनमें से किसी को भी जमानत नहीं दी. उपमुख्यमंत्री हो, मंत्री हो या सांसद, आज आम आदमी पार्टी के नेता जेलों में पड़े हैं…अब तो नए-नए भ्रष्टाचार सामने आ रहे हैं. पहले फर्जी दवाइयों का और अब फर्जी जांच का. यानी जांच भी फर्जी, दवाइयां भी फर्जी.”

Union Sports Minister Anurag Thakur

इधर, अखिलेश यादव ने ​लिया केजरीवाल का पक्ष

केजरीवाल को ED द्वारा भेजे गए समन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान आया है. अखिलेश यादव ने लखनऊ में कहा, “ये कोई नई चीज नहीं हो रही है. जितने भी विपक्ष के नेता हैं, उनके खिलाफ लगातार सरकार कार्रवाई कर रही है. पूरा देश जनता है कि जांच एजेंसी का कैसे इस्तेमाल हो रहा है. सरकार के खुद के लोग कह रहे कि एजेंसी का इस्तेमाल होने से सरकार का ही नुकसान होगा.”

यह भी पढ़िए: “झूठे आरोप और फर्जी समन भेजकर ईमानदारी पर चोट पहुंचाई जा रही”, ED के समन पर केजरीवाल का पलटवार

Bharat Express Live

Also Read