राम मंदिर (फाइल फोटो)
Ram Mandir: अयोध्या में भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर भव्य श्रीराम मंदिर बन रहा है. 22 जनवरी को मंदिर में श्रीरामलला की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसके चलते पूरे देश में फिलहाल राममय का माहौल है. इस बीच राम मंदिर के ट्रेंड को लेकर स्कैम करने में भी लगे हैं. राम मंदिर के लिए चंदा मांगने को लेकर ऐसे ही एक बड़े फ्रॉड का खुलासा हुआ है. इसमें विश्व हिंदू परिषद के नेता विनोद बंसल ने अपडेट जारी किया है.
दरअसल, विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर दो अलग-अलग पोस्ट शेयर की हैं. उन्होंने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए फर्जी तरीके से चंदा मांगने वाले ‘क्यूआर’ कोड के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं.
यह भी पढ़ें- Delhi: मॉब लिंचिंग के पीड़ितों को मुआवजा मिलने का रास्ता साफ, LG वीके सक्सेना ने योजना में संशोधन की दी मंजूरी
विनोद बंसल द्वारा लिखे गए पोस्ट को शेयर कर लिखा है, ”सावधान..!!, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से फर्जी आईडी बना कर कुछ लोग पैसा ठगी का प्रयास कर रहे हैं. गृह मंत्रालय दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस को ऐसे लोगों के विरूद्ध अविलम्ब कार्यवाही करनी चहिए. श्रीराम तीर्थ ने इस तरह का कार्य करने के लिए किसी भी बॉडी को अधिकृत नहीं किया है.
सावधान..!!
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से फर्जी आईडी बना कर कुछ लोग पैसा ठगी का प्रयास कर रहे हैं। @HMOIndia @CPDelhi @dgpup @Uppolice को ऐसे लोगों के विरूद्ध विलम्ब कार्यवाही करनी चहिए। @ShriRamTeerth has not authorised any body to collect funds for this occasion. pic.twitter.com/YHhgTBXEKi— विनोद बंसल Vinod Bansal (@vinod_bansal) December 31, 2023
बंसल ने बताया कि इस सारे मामले का पता चलने के बाद फर्जीवाड़ा का पता लगाने के लिए ऑपरेशन चलाया गया था. पता चला कि पेमेंट मोड के लिए जिस क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया गया है, उसका नंबर किसी महिला के नाम पर रजिस्टर्ड है. अवध प्रांत के सोशल मीडिया प्रमुख ने मामले की तह तक जाने के लिए उनसे चंदा देने के लिए क्यूआर कोड और दूसरी तरह की बाते कीं.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का ‘कुक’ अवतार! मां सोनिया के साथ बनाया संतरे का मुरब्बा, देखें वायरल VIDEO
जानकारी के मुताबिक उस नंबर पर किसी शख्स (अभिषेक कुमार) ने बात की जिसने चंदा देने की पेशकश करने वाले को कहा कि आप ‘व्हाट्सअप’ नंबर भेज दें, आपको क्यूआर कोड सेंड कर दिया जाएगा. वीएचपी से जुड़े पदाधिकारी ने फर्जीवाड़ा करने वाले शख्स से अवधी भाषा में बात की. फर्जीवाड़ा करने वाले से पूछा कि आप कहां रहते हैं, तो उसने बताया कि वो अयोध्या में ही रहते हैं… इस तरह से शख्स ने बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा की बहुत जरूरत है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.