Bharat Express

‘मस्जिद तोड़कर मंदिर बनाने के पक्षधर नहीं…’ उदयनिधि स्टालिन ने राम मंदिर पर दिया विवादित बयान

Uday nidhi Stalin Controversial Statement: तमिनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि मस्जिद तोड़कर मंदिर बनाने के पक्षधर हम नहीं है.

Uday nidhi Stalin Controversial Statement

उदयनिधि स्टालिन ने मंदिर निर्माण पर दिया विवादित बयान.

Uday nidhi Stalin Controversial Statement: सनातन पर विवादित बयान देने वाले तमिलनाडु सरकार में मंत्री और सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उदयनिधि ने कहा कि हम मस्जिद तोड़कर मंदिर बनाने के पक्षधर नहीं है. हालांकि इस दौरान उदयनिधि ने यह भी कहा कि डीएमके किसी भी आस्था या धर्म की विरोधी नहीं है.

यह भी पढ़ेंः CM भजनलाल शर्मा के कमरे में लगी आग, दिल्ली स्थित जोधपुर हाउस में रुके थे, JEN सस्पेंड

उदयनिधि ने अपने दादा और पूर्व सीएम करुणानिधि के बयान को कोट करते हुए कहा कि करुणानिधि हमेशा कहते थे कि डीएमके किसी भी धर्म या आस्था की विरोधी नहीं है. मंदिर बनाने में कोई समस्या नहीं है लेकिन मस्जिद तोड़कर नहीं. उन्होंने कहा कि अध्यात्म और राजनीति को नहीं मिलाना चाहिए.

पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान

बता दें कि उदयनिधि स्टालिन कुछ दिनों पहले सनातन को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं. उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू-मलेरिया से की थी. उन्होंने कहा कि सनातन का सिर्फ विरोध नहीं होना चाहिए बल्कि उसे समाप्त कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ चीजों का विरोध नहीं हो सकता बल्कि उन्हें जड़ से समाप्त कर देना चाहिए. हम डेंगू-मलेरिया को खत्म नहीं कर सकते हैं उसे हम जड़ से समाप्त करते हैं ऐसे ही हमें सनातन को जड़ से समाप्त करना होगा.

देश-विदेश की 2200 से अधिक हस्तियों को न्योता

राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर अयोध्या में तैयारियां जोरों पर हैं. पीएम मोदी 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए देश-विदेश की 2200 से अधिक हस्तियों को न्योता भेजा गया है. हालांकि कई विपक्षी नेताओं ने कार्यक्रम से किनारा कर लिया है. जिसमें राहुल गांधी, सोनिया गांधी, अखिलेश यादव और शरद पवार प्रमुख हैं.

यह भी पढ़ेंः नई आबकारी नीति मामले में ED ने अरविंद केजरीवाल को जारी किया 5वां समन, पूछताछ के लिए दी ये तारीख

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read