Bharat Express DD Free Dish

‘दादागिरी पाकिस्तानियों से करें’, ठाकरे बंधुओं पर बरसे रामदास आठवले, भाषा विवाद पर दिया कड़क बयान

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का भाषा विवाद पर बयान आया है. उन्होंने राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे से तीखे सवाल किए हैं. साथ मनसे कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग की है.

Ramdas Athavale

फाइल फोटो

Ramdas Athawale Attack On Thackeray Bandhu: हमेशा अपने मजाकिया बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले महाराष्ट्र के ठाकरें बंधु यानी राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे पर हमला किया है. उन्होंने भाषा विवाद पर आए उनके बयान को निदनीय बताते हुए कई सवाल किए है. इतना ही नहीं उन्होंने मुंबई और महाराष्ट्र में रोजगार और हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर भी ठाकरे बंधुओं से सवाल किया है. उन्होंने मनसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने राज ठाकरे की टिप्पणियों की निंदा की और मनसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. आठवले ने उद्धव ठाकरे पर भी सवाल उठाए और कहा कि हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं और बालासाहेब ठाकरे ने हिंदुओं के लिए बहुत कुछ किया, लेकिन अब उद्धव ठाकरे क्या कर रहे हैं?

ठाकरें बंधुओं पर उठाए सवाल

राज-उद्धव के साथ पर संदेह जताते हुए अठावले ने कहा कि राज और उद्धव भले ही एक साथ आ गए हों लेकिन यह साथ कब तक रहेगा, इसका अंदाजा नहीं. उन्होंने स्पष्ट किया कि मराठी के लिए काम होना चाहिए लेकिन हिंदी का विरोध बिल्कुल सही नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में लाखों मराठी लोग रहते हैं, पूरे देश में फैले हुए हैं. अगर ये ऐसे बयान दे रहे हैं तो बताएं क्या राज ठाकरे उनकी सुरक्षा करेंगे? उद्धव ठाकरे को बालासाहेब ठाकरे विचारधारा के खिलाफ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मराठी बोलना अच्छी बात, दादागिरी सही नहीं. हम इसकी निंदा करते हैं.

  • केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे की हालिया टिप्पणियों की निंदा की है, जिसमें उन्होंने लोगों को मराठी नहीं बोलने पर पीटने की सलाह दी थी. आठवले ने कहा कि यह बयान विवादास्पद और ‘दादागिरी’ को बढ़ावा देने वाला है.
  • आठवले ने उद्धव ठाकरे पर भी सवाल उठाए और कहा कि हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं और बालासाहेब ठाकरे ने हिंदुओं के लिए बहुत कुछ किया, लेकिन अब उद्धव ठाकरे क्या कर रहे हैं? आठवले ने कहा कि मनसे के कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है.

भाषा विवाद पर आठवले का बयान

इन दिनों महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद (Ramdas Athawale on Marathi dispute) पर उन्होंने कहा कि राज ठाकरे ने बेहद विवादित बयान दिया है, जो ‘दादागिरी’ में लगे लोगों को प्रोत्साहित करता है. उन्होंने कहा कि भाषा के कारण किसी को पीटना ठीक नहीं है और थप्पड़ मारने की यह भाषा बंद होनी चाहिए. मुंबई आर्थिक राजधानी है, वहां गैर-मराठी लोग भी उद्योगों के मालिक हैं. क्या राज ठाकरे सभी को रोजगार देंगे, अगर उद्योग बंद हो गए?

ये भी पढ़ें: ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी, 21वीं सदी की चुनौतियों से लड़ने का दिया मंत्र

हिंदुओं पर हमले के मुद्दे को उठाया

आठवले (Ramdas Athawale) ने उद्धव ठाकरे से एक सवाल किया कि हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं, जबकि बालासाहेब ठाकरे ने हिंदुओं के लिए बहुत कुछ किया, लेकिन अब आप क्या कर रहे हैं? इतना ही नहीं उन्होंने मनसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि जो लोग दूसरों को पीटते हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो मुंबई में जन्मे हैं और अन्य राज्यों से आते हैं, वे मराठी भी अच्छी तरह बोलते हैं.

दादागिरी पाकिस्तानियों से करें

रामदास अठावले ने कहा कि दादागिरी करनी है तो पाकिस्तानियों से करें. उन्होंने भाजपा नेता आशीष शेलार के बयान का समर्थन किया और कहा कि एमएनएस के लोगों को अगर दादागिरी करनी है तो पाकिस्तानियों से करें, हम सब हिन्दुस्तानी हैं. उन्होंने दोहराया कि देशवासियों के बीच इस तरह का बर्ताव अस्वीकार्य है. उन्होंने बीएमसी चुनावों पर भी दोनों दलों की टेंशन बढ़ा दी है. उन्होंने कहा कि अगर राज और उद्धव ठाकरे साथ लड़ते भी हैं तो भी महायुति ही जीतेगी.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest