
Ranchi Dog Shooting: रांची के टाटीसिलवे इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शख्स ने सड़क के किनारे एक कुत्ते को राइफल से गोली मार दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति दो अन्य लोगों के साथ आता है और सड़क पर खड़े कुत्तों की ओर राइफल तान कर गोली चला देता है.
पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
राजधानी रांची में कुत्तों को सरेराह किया शूट, आरोपी कस्टडी में… देखें वीडियो pic.twitter.com/TIqkcY5ucR
— Johar Live (@joharliveonweb) April 8, 2025
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने रांची पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. इसके बाद रांची ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने टाटीसिलवे थाना पुलिस को मामले में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. रांची के डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने भी मामले की समुचित जांच के आदेश दिए हैं.
आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी
पुलिस ने आरोपी की पहचान प्रदीप पांडेय के रूप में की है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का कहना है कि कुत्ता पागल हो गया था और कई लोगों पर हमला कर चुका था. उसने खुद को और अन्य लोगों को बचाने के लिए गोली चलाई.
प्रदीप ने दावा किया कि उसके पास लाइसेंसी राइफल है और उसने वही इस्तेमाल की थी.
सड़क पर फायरिंग से हो सकती थी बड़ी दुर्घटना
इस घटना को लेकर लोगों में गुस्सा है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस समय गोली चलाई गई, सड़क पर कई गाड़ियां चल रही थीं और वहां लोग भी मौजूद थे. अगर निशाना चूक जाता तो किसी व्यक्ति की जान भी जा सकती थी.
कानून क्या कहता है?
पुलिस का कहना है कि कानून के अनुसार किसी स्ट्रीट डॉग को मारना अपराध है, चाहे वह आक्रामक क्यों न हो. किसी भी जानवर को बेवजह नुकसान पहुंचाना पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध की श्रेणी में आता है. ऐसा करने पर दो साल तक की जेल और जुर्माना हो सकता है.
जांच जारी, कार्रवाई तय
पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपी द्वारा दी गई दलीलों की भी पुष्टि की जा रही है. लेकिन सड़क पर इस तरह से खुलेआम फायरिंग को लेकर पुलिस गंभीर है और कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- Jaipur Bomb Blast Case: जयपुर बम ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने चारों आरोपियों को सुनाई उम्रकैद की सजा
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.