Bharat Express

रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी हार्वर्ड विश्वविद्यालय में दुनिया में भारत के योगदान पर करेंगी बात

रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी हार्वर्ड विश्वविद्यालय में ‘वार्षिक भारत सम्मेलन’ में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगी और विश्व में भारत के योगदान पर चर्चा करेंगी.

Nita Ambani

रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी को हार्वर्ड विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित ‘वार्षिक भारत सम्मेलन’ में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होने का निमंत्रण मिला है. नीता अंबानी हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के पूर्व डीन नितिन नोहरिया के साथ भारतीय कला एवं संस्कृति के विभिन्न पहलुओं तथा विश्व में भारत के योगदान पर चर्चा करेंगी. ‘भारत से विश्व तक’ विषय पर आधारित यह सम्मेलन 15-16 फरवरी को अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा और इसमें 1,000 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है.

पिछले कुछ वर्षों में नीता अंबानी वैश्विक मंच पर भारत की सबसे प्रभावशाली आवाज के रूप में उभरी हैं. हार्वर्ड में वह भारत की सॉफ्ट पावर और विश्व के लिए प्रासंगिकता की पुनः कल्पना करेंगी. सम्मेलन में प्रौद्योगिकी, जलवायु, आर्थिक विकास, लोकतंत्र, कूटनीति और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे मुद्दों पर भारत के दृष्टिकोण पर चर्चा की जाएगी. यह सम्मेलन पिछले 22 वर्षों से हार्वर्ड के छात्रों द्वारा आयोजित किया जा रहा है. यह सम्मेलन ऐसे भारत को उजागर करेगा जो न केवल विश्व की एक उभरती हुई महाशक्ति है, बल्कि आधुनिकता और विकास में भी गहराई से निहित है, तथा ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का संदेश देता है.


ये भी पढ़ें- रिलायंस डिजिटल इंडिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स सेल शुरू


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read