Bharat Express DD Free Dish

RJD नेता तेजस्वी के काफिले को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे, तीन सुरक्षाकर्मी घायल

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के काफिले को मधेपुरा से पटना लौटते समय ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में तेजस्वी यादव बाल-बाल बच गए वहीं

tejaswi yadav

तेजस्वी यादव (फोटो ट्विटर)

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के काफिले को मधेपुरा से पटना लौटते समय ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में तेजस्वी यादव बाल-बाल बच गए वहीं, उनकी सुरक्षा दल के तीन सदस्य घायल हो गए. यह घटना शनिवार तड़के करीब डेढ़ बजे वैशाली जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-22 पर गोरौल टोल प्लाजा के पास हुई, जब एक अनियंत्रित ट्रक ने राजद नेता के काफिले में शामिल एक वाहन को पीछे से तेज गति से टक्कर मार दी.

दुर्घटना के बारे में तेजस्वी यादव ने क्या कहा

दुर्घटना के बारे में तेजस्वी यादव ने कहा कि उनका काफिला चाय पीने के लिए सड़क किनारे एक ढाबे पर रुका था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक पीछे से एक वाहन को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. तेजस्वी यादव वाहन से 5 फीट दूर थे और उन्हें कोई चोट नहीं आई. तेजस्वी यादव ने इस घटना को “बहुत गंभीर और चिंताजनक” बताते हुए संवाददाताओं से कहा, “अगर वाहन थोड़ा और आगे बढ़ जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.”

तीन सुरक्षाकर्मी घायल, एक को सिर में गंभीर चोट

उन्होंने जन प्रतिनिधियों की सुरक्षा व्यवस्था की तत्काल समीक्षा की आवश्यकता पर बल दिया. उनकी सुरक्षा टीम के तीन सदस्य घायल हो गए और उन्हें तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में से एक के सिर में चोट आई है और वह चिकित्सकीय निगरानी में है, हालांकि सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है. सूचना मिलते ही सराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. गोरौल टोल प्लाजा पर ट्रक को रोक लिया गया और चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया.

आरजेडी नेताओं ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई

अधिकारियों ने दुर्घटना के कारणों की औपचारिक जांच शुरू कर दी है. इस घटना पर राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया हुई है. कई आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और उनकी सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने गहन जांच और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. विपक्षी नेताओं ने इस घटना को चौंकाने वाला और राज्य के सुरक्षा तंत्र की विफलता करार दिया.

ये भी पढ़ें; एलन मस्क के इस ऐलान से घबराए राष्ट्रपति ट्रंप! अमेरिका की राजनीति में होने जा रहा बड़ा उलटफेर?

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read