Bharat Express

राऊज एवेन्यू कोर्ट में 25 फरवरी को अमानतुल्लाह खान की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई

राऊज एवेन्यू कोर्ट 25 फरवरी को आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा. उन पर जामिया नगर में पुलिस दल पर हमले का आरोप है.

rouse avenue court
Aarika Singh Edited by Aarika Singh

राऊज एवेन्यु कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान की अग्रिम जमानत याचिका पर 25 फरवरी को सुनवाई करेगा. उनके खिलाफ राजधानी के जामिया नगर में दिल्ली पुलिस के दल पर हाल में हुए हमले के आरोप में नया मामला दर्ज किया गया है.

राऊज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश जितेन्द्र सिंह ने सोमवार को खान को गिरफ्तारी से एक दिन के लिए संरक्षण प्रदान कर दिया तथा अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष की दलीलें 25 फरवरी को सुनने की बात कही. पुलिस ने खान से पूछताछ करने एवं यह पता लगाने के लिए उनकी हिरासत मांगी है कि क्या वह भी कथित हमले के समय घटनास्थल पर मौजूद थे. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज एवं गवाहों के बयान भी अदालत के रिकॉर्ड पर रखे.

ओखला के विधायक के खिलाफ की प्राथमिकी दर्ज

न्यायाधीश ने कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर कुछ स्पष्टीकरण चाहिए. उसके बाद वह आदेश पारित करेंगे. पुलिस ने 10 फरवरी को हुई घटना को लेकर ओखला के विधायक खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. उसने आरोप लगाया है कि खान ने भीड़ का नेतृत्व किया और हत्या के प्रयास के एक मामले में आरोपी और भगोड़े अपराधी को हिरासत से भागने में मदद की. कथित घटना उस समय हुई जब दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने शबाज़ खान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार करने का प्रयास किया था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read