देश

‘ये सारा पैसा गरीबों का है..कांग्रेस पार्टी ऐसे ही धन हड़पती है’, झारखंड में कांग्रेसी सांसद के यहां 300 करोड़ कैश मिलने पर बोले सिंधिया

BJP Vs Congress: झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज साहू और उनके करीबियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में अरबों रुपये नकदी मिली. ये छापेमारी झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के 10 अलग-अलग ठिकानों पर हुई..जहां इतने नोट मिले कि अभी तक उनकी गिनती खत्म नहीं हो रही. आयकर टीमों के मुताबिक, 300 करोड़ से ज्यादा का कैश मिल चुका है..और गिनने में पूरा हफ्ता लग सकता है.

कांग्रेसी सांसद के ठिकानों पर इतनी बड़ी मात्रा में नकदी मिलने पर अब भाजपा कांग्रेस पार्टी पर करारे हमले कर रही है. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस छापेमारी की खबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा था- “देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के भाषणों को सुनें…जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है.”

यह भी पढ़िए: ‘देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और इनके नेताओं के भाषणों को सुनें…’, कांग्रेस सांसद के यहां 200 करोड़ से ज्यादा कैश जब्त होने पर बोले PM मोदी

मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला

अब भाजपा के नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा— “कांग्रेसी सांसद के यहां 300 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम मिली..और अभी भी नोटों को गिना जा रहा है. मैं बता रहा हूं कि ये सारा पैसा गरीबों का है..कांग्रेस के नेता और कांग्रेस पार्टी ऐसे ही हड़पती है”.

यह भी पढ़िए: ‘कांग्रेस ने आखिर कहां-कहां काली कमाई और नोट छिपाकर रखी हैं?’, झारखंड में ₹200 करोड़ मिलने पर अनुराग ठाकुर ने दागे सवाल

ये अब तक की सबसे बड़ी रकम: इनकम टैक्स अफसर

इनकम टैक्स के अफसरों के मुताबिक, कांग्रेस सांसद धीरज साहू और उनके करीबियों के ठिकानों पर मिली ये किसी सिंगल ऑपरेशन में बरामद हुई अब तक की सबसे बड़ी रकम है. साहू के 10 ठिकानों पर बीते बुधवार से छापेमारी जारी है. जहां से जब्त नोटों की संख्या इतनी ज्यादा है कि उन्हें गिनने के लिए मंगवाई गई मशीनें भी खराब हो गईं. नोटों को 100 से ज्यादा बैगों में भरकर बैंक पहुंचाया गया.

— भारत एक्सप्रेस

Vijay Ram

वेब जर्नलिज्म में रचे-रमे. इनका हिंदी न्यूज वेबसाइट के क्रिएटिव प्रजेंटेशन पर फोकस रहा है. 2014 में राजस्थान पत्रिका-जयपुर से बतौर प्रशिक्षु शुरूआत हुई. उसके बाद 7-8 शहरों से होते हुए वनइंडिया हिंदी, एबीपी न्यूज समेत कई पोर्टल पर कार्य किया. जुलाई 2023 से भारत एक्सप्रेस में सेवाएं दीं. पत्रकारिता में बचपन से दिलचस्पी रही, अत: सन् 2000 तक के अखबारों, साप्ताहिक-मासिक पत्रिकाओं को संग्रहित किया. दो दशक से सनातन धर्म के पुराणों, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में भी अध्ययनरत हैं. धर्म-अध्यात्म, वायरल-ट्रेंडिंग, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति और राजनीति की खबरों में रुचि है.

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

4 minutes ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

2 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

3 hours ago

Delhi: LG ने की CM Atishi की तारीफ, Kerjiwal से इतने गुना बेहतर भी बता दिया

दिल्ली में Aam Aadmi Party की सरकार शासन और नौकरशाही पर नियंत्रण से जुड़े कई…

3 hours ago