Bharat Express

‘कांग्रेस ने आखिर कहां-कहां काली कमाई और नोट छिपाकर रखी हैं?’, झारखंड में ₹200 करोड़ मिलने पर अनुराग ठाकुर ने दागे सवाल

आयकर विभाग ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के 10 ठिकानों पर छापेमारी करके 200 करोड़ रुपये से अधिक कैश जब्त किया है. भाजपा के नेता अब कांग्रेसियों पर करारा हमला कर रहे हैं.

BJP Minister Anurag Thakur

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

Congress MP Dheeraj Sahu: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के 10 ठिकानों पर बुधवार से जारी छापेमारी में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश मिला है. आयकर विभाग की टीमें अब तक जब्त की नोटों को गिन रही हैं. जब्त नोटों की संख्या इतनी ज्यादा है कि उन्हें गिनने के लिए मंगवाई गई मशीनें भी खराब हो गईं. अब भाजपा के नेता कांग्रेस पर तंज कस रहे हैं.

भाजपा के नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने नई दिल्ली में 8 दिसंबर की शाम कांग्रेस पर कई सवाल दागे. ठाकुर ने कहा, “…कांग्रेस ने आखिर कहां-कहां काली कमाई और नोट छिपा रखे हैं? राहुल गांधी और सोनिया गांधी बार-बार नोटबंदी के खिलाफ क्यों बोलते हैं? झारखंड में कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां से 200 करोड़ रुपये से ज्यादा नकद मिली और नोटों की गिनती अभी तक जारी है. उन नोटों को लाने के लिए बैग और बोरियां भी कम पड़ गईं…कांग्रेस, करप्शन (भ्रष्टाचार) और कैश, ये तीनों एक साथ चलते हैं…”

‘जनता की गाढ़ी कमाई, कांग्रेस ने तिजोरी छिपाई’

इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने दोनों हाथों में अखबारों की कटिंग लहराई. अखबारों में कांग्रेस सांसद के ठिकानों पर IT रेड, और 200 करोड़ मिलने की खबरें प्रमुखता से छपी हैं. अनुराग ठाकुर ने ‘जनता की गाढ़ी कमाई, कांग्रेस ने तिजोरी छिपाई’ शीर्षक वाली तस्वीर भी दिखाई. उन्होंने कहा— “अगर आप छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला देखेंगे..ये हजारों करोड़ का घोटाला है.”

बता दें कि आयकर विभाग ने ये छापे झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में मारे हैं. कांग्रेस सांसद धीरज साहू की बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी जारी है. इसके अलावा राज्य के चर्चित उद्योगपति रामचंद्र रुंगटा (आरसी रुंगटा) के व्यापारिक समूह के 18 और उनके सहयोगी ‘ग्रीन टेक’ के 25 समेत कुल 43 ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है. अवैध खनन और मनी लांड्रिंग मामले में गुरुवार सुबह 10:00 बजे सीबीआई ने भी कई ठिकानों पर छापेमारी की.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read