Bharat Express

Job News: सैनिक स्कूल में टीचर समेत इन पदों पर निकली भर्तियां, सैलरी मिलेगी 50 हजार; ऐसे करें आवेदन

Govt Job For Teacher: सैनिक स्कूल में टीचर समेत कई पदों पर भर्तियां निकली हैं. आयु सीमा अधिकतम 50 साल और सैलरी 50 हजार तक है.

Sainik School Recruitment 2024

(सांकेतिक तस्वीर)

Sainik School Gopalganj Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए सुनहरा अवसर है. दरअसल सैनिक स्कूल में टीचर समेत कई पदों पर भर्ती निकली है. सैनिक स्कूल, गोपालगंज (बिहार) के लिए पीजीटी, नर्सिंग सिस्टर, लैब असिस्टैंट, काउंसलर, पीईएम और पीटीआई के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. जानकारी के लिए बता दें कि ये भर्तियां कांट्रैक्ट बेसिस पर है. इस पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया क्या है? आयु सीमा क्या है? और सैलरी क्या मिलेगी, इन तमाम जानकारियों को बारी-बारी से जानिए.

आवेदन कैसे करें?

  • आवेदन ऑफलाइन होगा. इसके तहत उम्मीदवारों को सैनिक स्कूल, गोपालगंज की आधिकारिक वेबसाइट ssgopalganj.in पर जाना होगा. इसके बाद वहां दिए गए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा.
  • आवेदन फॉर्म को भरकर जरूरी दस्तावेजों के साथ प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल गोपालगंज, हथवा, बिहार- 841436 इस पते पर 30 मई से पहले भेजना होगा.
  • आवेदन के साथ-साथ 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भी भेजना जरूरी है. एससी और एसटी कोटे के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये का डिमांड ड्रॉफ्ट भेजना है.
  • डिमांड ड्राफ्ट प्रिंसिपल सैनिक स्कूल (गोपालगंज) के फेवर में होना चाहिए. साथ ही एसबीआई नरैनिया ब्रांच (09212) के लिए पेयबल होना चाहिए.

सैलरी और एज लिमिट योग्यता क्या है?

पीजीटी पोस्ट के लिए 2 साल का इंटीग्रेटेड पीजी (MSc) कोर्स या रसायन विज्ञान में 50% अंकों के साथ मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा बीएड और हिंदी और अंग्रेजी में पढ़ने की योग्यता होनी चाहिए.

सैलरी- 50000 रुपये हर महीने दिया जाएगा.

उम्र- 21 से 40 साल तक

काउंसलर

इस पोस्ट के लिए उम्मीदवार को साइकोलॉजी में एमए या एमएससी होना चाहिए. इसके अलावा गाइडेंस और काउंसेलिंग में एक साल का डिप्लोना होना चाहिए.

सैलरी- 45000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा.
उम्र- 26 से 45 साल तक

नर्सिंग सिस्टर (महिला)

इस पोस्ट के लिए आवेदक के पास नर्सिंग में डिप्लोमा या डिग्री होना चाहिए. जनरल नर्सिंग और मिडवाइफ.

सैलरी- 25500 रुपये प्रति माह

उम्र सीमा- 18 से 50 साल

लैब असिस्टेंट

इस पद के लिए उम्मीदवार को इंटमीडिएट साइंस विषय से पास होना चाहिए.

सैलरी- 28000 रुपये प्रति माह

उम्र सीमा- 21 से 35 साल

पीईएम, पीटीआई कम मैट्रोन (महिला)

इस पोस्ट के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना जरूरी है.

सैलरी- 30 हजार रुपये प्रति माह
उम्र सीमा- 18 से 50 साल

यह भी पढ़ें: NCERT में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, बिना एग्जाम दिए ऐसे होगा चयन; जानें सभी डिटेल्स



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read