
सोनम रघुवंशी की पेशी आज.
मध्य प्रदेश की सोनम रघुवंशी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर गिरफ्तार किया है. सोनम रघुवंशी गाजीपुर में एक ढाबे पर पुलिस को मिली. सोनम अपने पति के साथ मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने गई थी, जहां उसके पति की हत्या कर दी गई थी, और तभी से सोनम भी लापता हो गई थी.
सोनम समेत 4 आरोपी गिरफ्तार
राजा हत्याकांड मामले में मेघालय पुलिस ने अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी सीएम संगमा और डीजीपी ने दी है. डीजीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजा रघुवंशी की हत्या खुद सोनम ने करवाई थी. हत्या के बाद राजा का शव शिलांग में एक खाई में मिला था.
11 मई को हुई थी शादी
राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी. शादी के नौ दिन बाद 20 मई को यह नवविवाहित जोड़ा हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुआ. 23 मई को शिलांग के नोंग्रियाट गांव में डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज देखने के बाद दोनों लापता हो गए. उनकी किराए की स्कूटी 24 मई को सोहरा के पास लावारिस हालत में मिली. 2 जून को राजा का शव वेईसावडॉन्ग झरने के पास एक खाई में मिला, जिसकी पहचान उनके हाथ पर बने ‘राजा’ टैटू से हुई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई, जिसने मामले को और रहस्यमय बना दिया.
24 मई से ही दोनों के मोबाइल बंद हो गए तो परिवार वालों को चिंता हुई. कई कोशिशों के बाद जब कोई संपर्क नहीं हो सका तो सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन इमरजेंसी फ्लाइट से शिलॉन्ग पहुंचे.
यहां दोनों के लापता होने पर एनडीआरएफ और पुलिस ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया, जिसके आठ दिन बाद राजा रघुवंशी का शव एक गहरी खाई में मिला. सोनम रघुवंशी की तलाश जारी थी. मामले को लेकर देशभर में खूब शोर मचा, इसके बाद दोनों के परिवार और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भी सीबीआई जांच की मांग की थी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.