Bharat Express DD Free Dish

श्रीलंका आर्मी कमांडर का भारत दौरा, सैन्य सहयोग को मजबूती देने की दिशा में अहम कदम

श्रीलंका सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रोड्रिगो 11-14 जून 2025 तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. इस दौरे का उद्देश्य भारत-श्रीलंका के बीच सैन्य सहयोग, प्रशिक्षण और क्षेत्रीय सुरक्षा साझेदारी को और सुदृढ़ करना है.

Sri Lanka Army Commander India visit

Sri Lanka Army Commander India visit: श्रीलंका आर्मी के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएमएल रोड्रिगो 11 से 14 जून 2025 तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. इस उच्चस्तरीय दौरे का उद्देश्य भारत और श्रीलंका के बीच सैन्य सहयोग को और अधिक सुदृढ़ करना है, जिसमें प्रशिक्षण, क्षमतावर्धन और सहयोग के नए क्षेत्रों की पहचान पर विशेष फोकस रहेगा.

यह यात्रा दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक रक्षा साझेदारी को गहराई देने की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है. इस दौरे से इंटरऑपरेबिलिटी, आपसी विश्वास और क्षेत्रीय सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.

भारतीय सेना के साथ विभिन्न स्तरों पर बैठकें और संयुक्त कार्यक्रम इस यात्रा का हिस्सा होंगे, जिससे दोनों देशों की सेनाओं के बीच रणनीतिक संवाद और आपसी तालमेल को बढ़ावा मिलेगा.

लेफ्टिनेंट जनरल रोड्रिगो की यह यात्रा भारत और श्रीलंका की सेनाओं के बीच मजबूत, भविष्य-उन्मुख साझेदारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होगी, जो साझा मूल्यों और रणनीतिक हितों पर आधारित है.

यह दौरा न केवल द्विपक्षीय सैन्य संबंधों को नई दिशा देगा, बल्कि हिंद महासागर क्षेत्र में साझा सुरक्षा हितों को लेकर सहयोग को भी गति प्रदान करेगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के उप-मुख्यमंत्री ने नितिन गडकरी से 15 साल के अखिल भारतीय टैक्सी परमिट की मांग की

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read