देश

भारत-सऊदी के बीच रणनीतिक साझेदारी परिषद की बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा, PM मोदी बोले- सऊदी हमारे लिए सबसे जरूरी

Saudi Arabia Crown Prince: जी20 शिखर सम्मेलन खत्म हो चुका है और विदेशी मेहमानों ने वापस अपने देश लौटना शुरू कर दिया है. हालांकि अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सउद अभी भारत में ही रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह हैदराबाद हाउस में साउदी के प्रिंस के साथ मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद की बैठक की. हैदराबाद हाउस में आयोजित बैठक में दोनों नेताओं ने भारत-सऊदी रणनीतिक साझेदारी परिषद की पहली बैठक के कार्यवृत्त पर हस्ताक्षर किए. इसके बाद प्रिंस मोहम्मद राष्ट्रपति पहुंचे.

इससे पहसे साउदी के प्रिंस राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे. जहां उनका भव्य तरीक से स्वागत किया गया. इस दौरान उन्हें राष्ट्रपति भवन में आज गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है.

बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा

वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर बताया है कि, “एजेंडे में ऊर्जा सुरक्षा, व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, खाद्य सुरक्षा, संस्कृति और सामुदायिक कल्याण मुद्दों सहित द्विपक्षीय सहयोग के व्यापक क्षेत्र शामिल थे.” दोनों देशों के बीच इन सभी मुद्दों पर गहराई के साथ चर्चा हुई. बैठक के दौरान प्रिंस मोहम्मद ने कहा कि, “मैं आपको जी 20 शिखर सम्मेलन के प्रबंधन और मध्य पूर्व, भारत और यूरोप को जोड़ने वाले आर्थिक गलियारे सहित हासिल की गई पहलों के लिए बधाई देता हूं, जिसके लिए आवश्यक है कि हम इसे वास्तविकता में बनाने के लिए लगन से काम करें.”

यह भी पढ़ें- G20 घोषणा पत्र पर अमेरिका-रूस की रजामंदी, लेकिन यूक्रेन को क्यों रास नहीं आया ‘नई दिल्ली डिक्लेरेशन’?

‘सउदी हमारे सबसे महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदारों में से एक’

वहीं पीएम ने रणनीतिक साझेदारी परिषद की बैठक में कहा कि, “भारत के लिए सउदी अरब हमारे सबसे महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदारों में से एक है. विश्व की दो बड़ी और तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं के रूप में हमारा आपसी सहयोग पूरे क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है. अपनी बातचीत में, हमने अपनी साझेदारी को अगले स्तर पर ले जाने के लिए कई पहलों की पहचान की है. उन्होंने आगे कहा कि, “आज की बैठक से हमारे संबंधों को एक नई दिशा मिलेगी और हमें मिलकर मानवता की भलाई के लिए काम करते रहने की प्रेरणा मिलेगी. कल हमने भारत, पश्चिमी एशिया और यूरोप के बीच कॉरिडोर स्थापित करने के लिए ऐतिहासिक शुरुआत की है। इससे न केवल दोनों देश आपस में जुड़ेंगे बल्कि एशिया, पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच आर्थिक सहयोग, ऊर्जा के विकास और डिजिटल कनेक्टिविटी को बल मिलेगा.”

– भारत एक्सप्रेस

Rahul Singh

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

2 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

2 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

2 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

4 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

5 hours ago