Fighter Plane Crash in Morena: मध्य प्रदेश के मुरैना के पास एक सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए. खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया. दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी, जहां अभ्यास चल रहा था. रक्षा सूत्रों के मुताबित, दोनों विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर हवाई ठिकाने से उड़ान भरी थी. वहां अभ्यास चल रहा था. रक्षा सूत्रों के मुताबिक, दुर्घटना के दौरान Su-30 में 2 पायलट थे जबकि मिराज 2000 में एक पायलट था. प्रारंभिक रिपोर्ट बताती है कि 2 पायलट सुरक्षित हैं. वहीं तीसरे पायलट की मौत की खबर सामने आ रही है.
मुरैना के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष बागरी ने बताया कि आज सुबह 2 विमान मिराज और सुखोई ग्वालियर से उड़े थे..एक विमान में 2 पायलट और दूसरे में 1 पायलट था. 2 पायलट को रेस्क्यू किया गया. एक पायलट के कुछ अवशेष मिले हैं..विमान के कुछ हिस्से भरतपुर में भी मिले हैं जिसके बारे में पता किया जा रहा है.
#WATCH आज सुबह 2 विमान मिराज और सुखोई ग्वालियर से उड़े थे..एक विमान में 2 पायलट और दूसरे में 1 पायलट था। 2 पायलट को रेस्क्यू किया गया। एक पायलट के कुछ अवशेष मिले हैं..विमान के कुछ हिस्से भरतपुर में भी मिले हैं जिसके बारे में पता किया जा रहा है: आशुतोष बागरी, SP,मुरैना,मध्य प्रदेश pic.twitter.com/MiZMt6DfSp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2023
भारतीय वायु सेना ने अपने बयान में कहा कि भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान आज सुबह ग्वालियर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए. विमान नियमित परिचालन उड़ान प्रशिक्षण मिशन पर थे. इसमें शामिल तीन पायलटों में से एक को घातक चोटें आईं. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
Two fighter aircraft of IAF were involved in an accident near Gwalior today morning. The aircraft were on routine operational flying training mission.
One of the three pilots involved, sustained fatal injuries. An inquiry has been ordered to determine the cause of the accident.— Indian Air Force (@IAF_MCC) January 28, 2023
लोगों ने सुनी तेज आवाज
जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर चंबल अंचल के मुरैना में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश हुआ है. मुरैना जिले के पहाड़गढ़ विकासखंड में विमान जंगल में गिरा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों विमानों को आसमान में आग लगते हुए और तेज गति से जमीन की ओर जाते हुए देखा.
मध्य प्रदेश के मुरैना के पास सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटना में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, CDS जनरल अनिल चौहान और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी के संपर्क में हैं और उनसे घटना की जानकारी ले रहे हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर जताया दुख
हादसे की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने ट्वीट किया और कहा कि मुरैना के कोलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद है. मैंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव एवं राहत कार्य में वायुसेना को सहयोग करने के निर्देश दिए हैं. विमानों के पायलट के सुरक्षित होने की ईश्वर से कामना करता हूं.
#WATCH मध्य प्रदेश के मुरैना के पास एक सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए। खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया। दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी, जहां अभ्यास चल रहा था। pic.twitter.com/ubH8CBEHpl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2023
ये भी पढ़ें: राजस्थान के भतरपुर में हेलीकॉप्टर क्रैश, पुलिस और प्रशासन मौके पर
हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में दो पायलट सुरक्षित हैं, जबकि एक पायलट की मौत हो गई है.
-भारत एक्सप्रेस