Bharat Express

“…एक हत्या की छूट” महिला दिवस पर रोहिणी खडसे ने राष्ट्रपति से कर ली अजीबो गरीब मांग

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शरद पवार की पार्टी एनसीपी (शरदचंद्र) की महिला शाखा की एक नेता ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक पत्र लिखा है.

Rohini Khadse

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शरद पवार की पार्टी एनसीपी (शरदचंद्र) की महिला शाखा की एक नेता ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक हत्या करने पर सजा में छूट देने का अनुरोध किया गया है. पत्र को एनसीपी की महिला शाखा की अध्यक्ष रोहिणी खडसे ने लिखा और इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी साझा किया.

रोहिणी खडसे ने अपने पत्र में राष्ट्रपति से कहा कि महिलाएं दमनकारी मानसिकता, बलात्कार जैसी मानसिकता और निष्क्रिय कानून-व्यवस्था की प्रवृत्ति को समाप्त करना चाहती हैं. उन्होंने हाल ही में मुंबई में 12 वर्षीय लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना का उल्लेख करते हुए यह पत्र लिखा है.

रोहिणी खडसे ने अपने पत्र में क्या कहा?

रोहिणी खडसे ने अपने पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और इन अपराधों पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है. उन्होंने महिलाओं की ओर से एक हत्या के मामले में सजा में छूट की मांग की है, ताकि महिलाओं को अत्याचार के खिलाफ अपनी सुरक्षा के लिए कार्रवाई करने का अधिकार मिले.

इसके साथ ही, उन्होंने एक सर्वेक्षण रिपोर्ट का भी हवाला दिया, जिसमें यह कहा गया कि भारत महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित देश बन चुका है, क्योंकि यहां महिलाओं के खिलाफ अपहरण, घरेलू हिंसा और अन्य प्रकार के अपराधों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रोहिणी खडसे ने इस रिपोर्ट को पेश करते हुए उम्मीद जताई कि उनकी मांग को गंभीरता से लिया जाएगा और इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

कौन हैं रोहिणी खडसे?

रोहिणी खडसे महाराष्ट्र के जलगांव जिला केंद्रीय सहकारी बैंक की अध्यक्ष भी हैं. वे महाराष्ट्र के एनसीपी नेता एकनाथ खडसे की बेटी हैं. एकनाथ खडसे ने साल 2020 में पार्टी में नजरअंदाज किए जाने का आरोप लगाते हुए बीजेपी छोड़ दी थी. इसके बाद, 2024 में उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया था.


इसे भी पढ़ें- Ranya Rao Gold Smuggling Case: क्या अंतरराष्ट्रीय सोने की तस्करी में शामिल हैं एक्ट्रेस रन्या राव? CBI ने शुरू की जांच


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read