Bharat Express

वकील लोगों का कितना ध्यान रखते हैं… जानें CJI चंद्रचूड़ ने ऐसा क्यों कहा?

CJI DY Chandrachud on Swami Vivekanand Birth Anniversary: देश आज स्वामी विवेकानंद की 124 जयंती मना रहा है। इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट में भी ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने वकीलों की तारीफ भी की।

CJI-DY-Chandrachud-on-Swami-Vivekanand-Birth-Anniversary

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम को संबोधित किया।

CJI DY Chandrachud on Swami Vivekanand Birth Anniversary: स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर सुप्रीम कोर्ट में बार एसोसिएशन की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ समेत अनेक जज और वकील मौजूद रहे. सीजेआई ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उनके द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय है. उनकी जयंती पर श्रंद्धाजलि के लिए यह अच्छा प्रयास है.

यह भी पढ़ेंः आबादी के आधार पर अल्पसंख्यक दर्जे की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने डेटा नहीं देने वाले राज्यों को लगाई फटकार

सीजेआई ने कहा कि हमें अपने अस्तित्व के लिए व्यापक प्रयास करना चाहिए. हमें अपने रोजमर्रा की जिंदगी में दूसरों के लिए हमेशा बेहतर होने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह ब्लड डोनेशन कैंप दिखाता है कि वकील लोगों का कितना ध्यान रखते हैं. वह समाज का भी ध्यान रखते हैं. इसके साथ ही सीजेआई ने उन डाॅक्टर्स को भी धन्यवाद दिया जो ब्लड डोनेशन कैंप के लिए सुप्रीम कोर्ट आए थे.

सीजेआई ने कहा कि यह डोनेशन कैंप दिखाता है कि वकील लोग देश और समाज की भलाई के लिए कितना काम करते हैं. बता दें कि स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को हुआ था. इस अवसर पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति समेत अनेक हस्तियों ने बधाई दी और श्रंद्धाजलि अर्पित की.

यह भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में स्कूली बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल होने पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, इस तारीख को होगी सुनवाई

Also Read