Bharat Express DD Free Dish

तत्काल योजना में बड़ा बदलाव- भारतीय रेलवे ने आधार कार्ड और OTP के जरिए टिकट बुकिंग को किया अनिवार्य

भारतीय रेलवे ने तत्काल योजना में बदलाव किया, आधार और ओटीपी से टिकट बुकिंग अनिवार्य की. 2.5 करोड़ संदिग्ध आईडी ब्लॉक कीं, अब पहले 30 मिनट सिर्फ व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं के लिए होंगे.

Indian Railway

Indian Railway

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली में बड़े बदलाव की घोषणा की है, ताकि आम यात्रियों को इस सुविधा का पूरा लाभ मिल सके और टिकट दलालों व बॉट सॉफ्टवेयर के दुरुपयोग पर अंकुश लगाया जा सके. यह कदम रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में उठाया गया है, जो पारदर्शिता और यात्रियों की सुविधा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

तत्काल योजना में संशोधन-

● यह सुनिश्चित करने के लिए कि तत्काल ट्रेन टिकटों का लाभ आम आदमी और व्यक्तियों को मिले, भारतीय रेलवे ने कई कदम उठाए हैं:
○ टिकट बुकिंग के लिए बॉट सॉफ्टवेयर का उपयोग करने के लिए पिछले छह महीनों में 2.5 करोड़ संदिग्ध IRCTC आईडी ब्लॉक की गई हैं.
○ व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं के लिए तत्काल ई-टिकट बुक करने के लिए आधार को अनिवार्य बना दिया गया है.
○ रेलवे काउंटर/विंडो टिकट पर तत्काल बुकिंग के लिए यात्रियों/प्रतिनिधियों को मोबाइल नंबर और ओटीपी प्रदान करना होगा. मोबाइल/ओटीपी के सफल प्रमाणीकरण के बाद, तत्काल टिकट तैयार हो जाएगा.
○ तत्काल टिकट बुकिंग के पहले 30 मिनट केवल व्यक्तिगत ऑनलाइन उपयोगकर्ताओं और स्टेशनों पर पीआरएस काउंटर से टिकट बुक करने वाले व्यक्तियों के लिए उपलब्ध होंगे.
○ ट्रैवल एजेंट और अधिकृत एजेंसियां ​​आधे घंटे के बाद टिकट बुक कर सकती हैं, यानी ट्रैवल एजेंट एसी क्लास में 10:30 बजे से और नॉन एसी के लिए 11:30 बजे के बाद तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं.

○ एसी के लिए 10:00 से 10:30 बजे तक और नॉन एसी के लिए 11:00 – 11:30 बजे तक व्यक्तिगत ऑनलाइन उपयोगकर्ता और विंडो टिकट उपयोगकर्ताओं के लिए विशेष सुविधाएँ.

○ गैर-आधार उपयोगकर्ताओं के लिए, तत्काल टिकट बुकिंग पीआरएस काउंटरों और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से की जा सकती है.

● आधार के साथ ई-टिकटिंग

○ IRCTC ऐप पर तत्काल के लिए टिकट बुकिंग केवल आधार सत्यापित खातों के लिए 01-07-2025 से अनुमत होगी.

○ आधार प्रमाणीकरण के लिए ओटीपी का प्रावधान 15-07-2025 तक लागू किया जाएगा.

○ यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ प्रावधान किए गए हैं कि बॉट (या अन्य सॉफ़्टवेयर साधन) वास्तविक उपयोगकर्ताओं की तुलना में तेज़ी से टिकट बुक करने में सक्षम न हों.

● OTP के साथ विंडो टिकट बुकिंग

○ विंडो टिकट के लिए बुकिंग करने वाले व्यक्ति को एक मोबाइल नंबर देना होगा जिस पर सत्यापन के लिए ओटीपी भेजा जाएगा. यह प्रावधान 15-07-2025 तक लागू होगा.

तत्काल स्कीम में प्रस्तावित परिवर्तन को सार रूप में निम्नानुसार समझा जा सकता है-

1-IRCTC वेबसाइट एव एप के माध्यम से उन्हीं ID से तत्काल आरक्षण हो सकेगा जो आधार प्रमाणीकृत होगी.दिनाँक 15.07.25 से करायी जाने वाली बुकिंग के समय सत्यापन एक OTP के माध्यम से किया जाएगा.

2- रेल्वे खिड़कियों पर तत्काल आरक्षण के समय भी सिस्टम द्वारा आरक्षण फॉर्म में दिए गए नंबर पर OTP प्रेषित किया जाएगा जो सिस्टम द्वारा प्रमाणित होगा.
3- ओपनिंग दिनाँक में तत्काल टिकट बुकिंग हेतु टिकट एजेंट प्रथम 30 मिनट बुकिंग नहीं कर सकेंगे.

यह भी पढ़िए: BSF जवानों के लिए खराब व्‍यवस्‍थाओं वाली ट्रेन मुहैया कराने के मामले में अश्विनी वैष्णव का एक्‍शन, 4 अधिकारी सस्‍पेंड



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read