
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को एक बड़ी उपलब्धि बताया है. उन्होंने इसे भारत के नए आत्मविश्वास और आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का प्रतीक करार दिया.
पूनावाला ने कहा कि यह सिर्फ एक प्रत्यर्पण नहीं, बल्कि नए भारत के उस संकल्प का प्रमाण है जो अब आतंकी हमलों पर चुप नहीं रहता, बल्कि उसका मुंहतोड़ जवाब देता है. उन्होंने दोहराया कि भारत न आतंकवादियों को माफ करेगा और न ही भूलेगा.
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बढ़ती भारत की ताकत
भाजपा नेता ने इस सफलता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले “नए भारत” की ताकत का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह वही भारत है जो आतंकियों को उनके घर में घुसकर सबक सिखाता है और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखता है.
26/11 पीड़ितों के लिए न्याय की दिशा में बड़ा कदम
शहजाद पूनावाला ने कहा कि तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण न केवल भारत के लिए, बल्कि उन 17-18 देशों के नागरिकों के लिए भी न्याय सुनिश्चित करेगा जिनके लोग 26/11 के हमलों में मारे गए थे.
आतंक के खिलाफ भारत का स्पष्ट संदेश
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर कोई भी भारत की संप्रभुता, गरिमा और एकता पर हमला करेगा, तो भारत उसे दुनिया के किसी भी कोने से पकड़कर लाएगा और न्याय दिलाएगा. आज भारत हर खतरे का जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है.
भगवान महावीर के अहिंसा संदेश की याद दिलाई
गुरुवार को भगवान महावीर जयंती के अवसर पर पूनावाला ने अहिंसा के सिद्धांत का भी उल्लेख किया और कहा कि भारत आतंकवाद जैसे घिनौने अपराधों के खिलाफ न्याय के मार्ग पर डटा रहेगा.
ये भी पढ़ें: मुंबई 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा से पल्ला झाड़ता पाकिस्तान, कहा- ‘उसकी कनाडाई नागरिकता स्पष्ट है’
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.